मंडलायुक्त ने किया छायाचित्र प्रदर्शनी का उदघाटन


प्रयागराज, विश्व फ़ोटोग्राफी दिवस के पूर्व प्रयागराज शहर के विभिन्न छायाकारों की छाया चित्र प्रदर्शनी का आयोजन प्रसिद्ध छायाकार जीतेन्द्र प्रकाश के नेतृत्व में 8 अगस्त से 14अगस्त तक उत्तर मध्य सांस्कृतिक केन्द्र में प्रारम्भ हुई। छायाचित्र प्रदर्शनी का उदघाटन प्रयागराज के मंडलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल ने किया। मंडलायुक्त डॉ. आशीष गोयल ने कहा कि प्रदर्शनी में सामाजिक,प्राकृतिक एवं धार्मिक मुद्दों को छायाचित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में लगे सभी चित्र कुछ न कुछ संदेश देते हैं। छायाकारों ने अपने मनोभावों को अपने चित्र के माध्यम से उत्कृष्टता के साथ प्रदर्शित किया है।इस प्रदर्शनी के संयोजक जीतेन्द्र प्रकाश ने बताया कि इस प्रदर्शनी में सामाजिक तथा धार्मिक क्षेत्रों से जुड़े मुद्दों से संबंधित चित्रों को दर्शाने का प्रयास किया गया है। साथ ही कुंभ का भव्य आयोजन, उस कुम्भ का मानव जीवन मे धार्मिक महत्व को भी वरिष्ठ छायाकारों द्वारा बड़ी ही संजीदगी से प्रदर्शित किया गया है। शिक्षक प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र  के सह संयोजक डॉ शैलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि प्रत्येक चित्र संवेदना पूर्ण है तथा एकता में अनेकता का संदेश देती है।
किन्नर अखाड़ा की पीठाधीश्वर महन्त टीना ने कहा कि सामाजिक समरसता का संदेश देती हुई यह छाया चित्र प्रदर्शनी मील का पत्थर साबित होगी। उक्त कार्यक्रम में मंडल के वरिष्ठ छायाकार,पत्रकार,साहित् शिक्षा से जुड़ी हस्तियों पूर्व कमिश्नर आर एस वर्मा,पूर्व आयुक्त कृष्ण चंद्रा,पूर्व अपर आयुक्त जीतेन्द्र कुमार ,राजकीय इण्टर कालेज गोहरी के प्राचार्य डॉ रवि भूषण,पूर्व सूबेदार श्याम सुन्दर पटेल,रश्मि शुक्ला,वरिष्ठ पत्रकर धर्मेश अवस्थी, सुशील तिवारी (ब्यूरो चीफ़ सहारा समय इलाहाबाद),डॉ सर्वेश कुमार दुबे,  मो मोईन, विधाकांत मिश्रा, मनीष द्विवेदी,अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ हरिप्रकाश यादव,प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका दत्त  व श्रीमती अमिता मिश्रा , ओम नम: शिवाय के शान्तनु सिंह आदि अनेकों लोग शामिल थे।ब