महापौर ने डिजिटल इंडिया के माध्यम से सदस्यता दिलाई

 प्रयागराज,माननीया महापौर प्रयागराज श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी जी द्वारा भारतीय जनता पार्टी के विशेष सदस्यता अभियान के तहत महापौर जी ने कैम्प लगाकर व लोगो से जनसम्पर्क कर जनता को डिजिटल  इंडिया के माध्यम से 8980808080 डायल कराकर लोगो को सदस्यता दिलाई । 
    सदस्यता अभियान के समाप्ति पर  नगर अध्यक्ष अवधेश गुप्ता जी को 30 किताब सदस्य बनाकर सौपा जिसकी संख्या 1500 है । इस दौरान क्षेत्रीय मंत्री भाजपा एवं सदस्यता प्रभारी प्रयागराज महानगर श्री कमलेश कुमार जी, भाजपा महानगर मंत्री श्री अनिल केसरवानी जी, पूर्व पार्षद राजेश कुशवाहा जी आदि लोग उपस्थित रहे । 
       इसी दौरान अटाला क्षेत्र के पाषर्द मोइन उद्दीन जी जी को MIM के सदस्य थे जिसकी सदस्यता छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता (200 सदस्य) बनाकर ग्रहण किया । सदस्यता ग्रहण करने वालो में जुल्फकार अली,  नूमान शकील जी, सलमान अख्तर जी, शारिक अज़हर जी, रियाजुल हक़ जी, मो० सैफ जी, मो० वाहिद आदि लोग उपस्थित रहे ।।