लेखपालों की कारगुजारी को लेकर संपूर्ण समाधान में दी गई तहरीर राजस्व विभाग रहा शिकायतों में औवल

हैदरगढ़, बाराबंकी। संपूर्ण समाधान दिवस में एक बार फिर आम जनता ने लेखपाल की कारगुजारी और वरासत के नाम पर धन उगाही को लेकर शिकायत करी और शिकायत करके कार्य वाही की मांग की है।
दादूपुर गांव के मालिकदीन और राजा राम ने तहरीर देते हुए बताया कि वह दोनों अपने मामा के सगे भांजे हैं और वरासत के लिए लेखपाल को सारे जरूरी कागजात दे दिए लेकिन लेखपाल द्वारा वरासत नहीं की जा रही है और लेखपाल द्वारा बताया जा रहा है कि मामा की विधवा मौजूद हैं जबकि मामा की पहली पत्नी की अलग कहीं शादी हो गई थी और उनका कोई वारिस नहीं है जिसके बाद उनकी जमीन की बरासत उनके नाम दर्ज होनी थी लेकिन पाँच हजार रुपये लेने के बाद भी लेखपाल द्वारा बराशत नही की जा रही तो वही दूसरे मामले पूरे पंडित मजरे रानीपुर निवासी विनोद कुमार द्वारा तहरीर देते हुए जमीन पर कब्जा ना कराए जाने की शिकायत की है। विपक्षी जनों पर तालाब की जमीन पर कब्जा जारी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है जिसकी संसुति पूर्व विधायक सुंदर लाल दीक्षित द्वारा भी की गई है। तीसरे मामले में चैबीसी निवासी कन्हैया शर्मा द्वारा तहरीर देते हुए बताया गया कि हद बरारी के लिए दो हजार का शुल्क जमा करने के बाद भी लेखपाल द्वारा 1 वर्ष बीत जाने पर भी आज तक हद बरारी नहीं की गई है।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image