क्षेत्र में तमाम नियमों की पेट्रौलपंप पर उड़ रही खुलेआम धज्जियां

कोठी, बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा समस्त जिलों में सभी जिला अधिकारी को निर्देशित किया था कि अगर हेलमेट नहीं और सीट बेल्ट नहीं तो पेट्रोल व डीजल नहीं वहीं  क्षेत्र के अनेकों पेट्रोल पंपो पर देखने को मिल रहा है कि बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के दिया जा रहा है पेट्रोल व डीजल वही पेट्रोल पंप मालिकों व सेल मैन उड़ा रहे हैं। 
आपको बता दें की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व अनेक जिलों के जिला अधिकारी सहित डीएम डाॅ आदर्श सिंह ने हाल ही में पेट्रोल पम्प एशोसिएशन के पदाधिकारियों व पम्प स्वामियों को वाहन चालको की सुरक्षा के मद्देनजर सख्त निर्देश देते हुए स्पष्ट किया था कि बिना हैलमेट पेट्रौल पंप पर वितरित न किया जाए। जिसका पंप पर कार्यरत कर्मचारियों ने मजाक बनाते हुए वाहन चालकों को बिना सुरक्षा उपकरण यानी हैलमेट के ही पेट्रौल देना जारी रखा हुआ है।  
कोठी थाना क्षेत्र के मदारपुर बहादुर सिंह में मौजूद मां विंध्यवासिनी इंडियन आयल पेट्रोल पंप, भानमऊ पेट्रोलपंप, नूरापुर पेट्रोल पंप तथा गल्हामऊ पेट्रोल पंप, जैदपुर पेट्रोल पंप पर बिना हैलमेट पेट्रौल धड़ल्ले से बेचते कोई भी कभी भाी देख सकता है। लोगों की मानें तो ये पेट्रोल पंप किसी बड़े नौकरशाह का है जिसका कोई भी बाल बांका नहीं कर सकता। वैसे भी यह पेट्रोल पंप काफी सुर्खियों में रहता है। लेकिन अभी तक इस पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है। पिछले कुछ दिनों पूर्व में इस पेट्रोल पंप पर सिक्के ना लिए जाने की बात भी सामने आई थी। जिस पर एक ग्रामीण ने विरोध किया इसको लेकर उस ग्रामीण के साथ जमकर बदसलूकी की गई सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी बताती है कि इस पेट्रोल पंप पर तैनात पेट्रोल  पंप के सेलमैन लोगों से सही तरीके से बात भी नहीं करते हैं जिसको लेकर आए दिन आसपास के ग्रामीण इन सेलमैनो से  परेशान रहते हैं। फिलहाल अब देखने वाली बात ये है कि तेज तर्रार व ईमानदार जिलाधिकारी डाॅ आदर्श इस पर क्या कार्यवाही करते है?