कृषि सूचना तंत्र का सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम एवं नेशनल फूड सिक्यारिटी मिशन

कृषि सूचना तंत्र का सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम एवं नेशनल फूड सिक्यारिटी मिशन(आयलसीड) योजनान्तर्गत विकास खण्ड रामनगर के ग्राम अमलौरा एवं विकास खण्ड सिरौलीगौसपुर के ग्राम सैदनपुर में विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला एवं कृषक प्रशिक्षण का आयोजन आज दिनंाक 26.08.19 को मा0 विधायक, रामनगर श्री शरद कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक, बाराबंकी श्री अनिल कुमार सागर, भूमि संरक्षण अधिकारी, कुर्सी, बाराबंकी श्री अरूणेश प्रताप सिंह, जिला सलाहकार श्री कैलाशनाथ पाण्डेय, तकनीकी सहायक श्री अनुरूद्ध कुमार एवं कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय कृषक उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम मा0 विधायक द्वारा कृषकों के हितार्थ केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुये बताया गया कि कृषकों की खेती की लागत कम करने एवं उनकी आय को अधिक से अधिक बढ़ाने हेतु विभिन्न योजनायें चलाई जा रही हैं। मा0 विधायक द्वारा कृषकों को निराश्रित गौवंश के पालन पर 04 पशुओं हेतु रू0 30. प्रति पशु/प्रतिदिन की दर से सरकार द्वारा द्वारा दी जा रही धनराशि के बारे में अवगत कराते हुये अपील की गई कि कृषक भाई अपने खेतों के घेरबाड़ हेतु कंटीले तारों के स्थान पर प्लेन तारों का प्रयोग करें ताकि पशु हताहत न हों। 
उप कृषि निदेशक, बाराबंकी श्री अनिल कुमार सागर ने कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अन्तर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के सम्बन्ध अवगत कराया। इसके साथ ही कृषि विभाग की अन्य समस्त योजनाओं में लाभार्थियों का चयन पूर्ण पारदर्षिता के साथ आनलाइन किया जा रहा है जिससे बिचैलियों की भूमिका बिल्कुल समाप्त हो गई है। भूमि संरक्षण अधिकारी, कुर्सी श्री अरूणेष प्रताप सिंह द्वारा भूमि संरक्षण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारें में कृषकों को जानकारी दी गई एवं बताया गया कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड की सस्तुतियों के आधार पर संतुलित उर्वरकों के प्रयोग से उत्पादन एवं गुणवत्ता में होने वाली वृद्धि के साथ ही कृषि की अन्य विधाओं के प्रयोग से आय में वृद्धि कर सकते हैं।
अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा समस्त उपस्थित अतिथियों, अधिकारियों एवं कृषकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये किसान दिवस का समापन किया गया।