क्रमिक अनशन के 29वें दिन मुख्यमंत्री को भेजा  खून से लिखा पोस्ट कार्ड 29 को होगा प्रदेश व्यापी आन्दोलन ,कलेक्ट्रेट पर करेगें प्रदर्शन 

प्रयागराज,  माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर लगातार 29वें दिन भी क्रमिक  अनशन जारी रहा प्रतियोगी छात्रों ने चेयरमैन की तानाशाही  के खिलाफ जमकर नारेबाजी की  और मुख्यमंत्री  को खून से लिखे पोस्टकार्ड भेज कर त्वरित  कार्रवाई करने की मांग की युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह का कहना है कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अध्यक्ष द्वारा प्रतियोगी छात्रों की जायज मांगों का अनदेखा किया जा रहा है और  तानाशाही पूर्ण तरीके से  चयन बोर्ड चलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि जब तक 2016 की रिवाइज उत्तर कुंजी  व रिजल्ट के साथ-साथ 2019 के खाली लाखों पदों का विज्ञापन जारी नहीं होता है तो आंदोलन जारी रहेगा  और 29 अगस्त प्रदेश के कई जिले सहित प्रयागराज में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिया जाएगा  तत्काल उचित कार्रवाई करने की मांग की जाएगी चेयरमैन जिला विद्यालय  निरीक्षकों व प्रबंधकों की चाल पर चल रहे हैं  तदर्थ शिक्षकों का बचाव  किया जा  रहा है सच्चाई यह है कि 2001 से लेकर के अब तक नव बार  चयन बोर्ड द्वारा परीक्षाएं संचालित  हुई  है पंचवर्षीय योजना के चलते प्रबंधकों द्वारा तदर्थ शिक्षक के रूप में भाई भतीजावाद व मोटी रकम देने वाले कार्यरत है जिनके  खाली पदों का  अधियाचन चयन बोर्ड में अभी तक नहीं भेजा गया प्रदेश में कई हजार ऐसे शिक्षक हैं जिनकी योग्यता ही शिक्षक की नहीं है फिर  भी इनकी मिलीभगत से न्यायालय द्वारा प्रदेश में 34000 से अधिक तदर्थ वेतन ले रहे हैं सर्वोच्च न्यायालय में स्टे इस बात को बता कर लिया गया है कि चयन बोर्ड से चयनित शिक्षकों के आने तक वेतन दिया जाए जैसे ही  चयन बोर्ड से चयनित शिक्षक आते हैं हमारी सेवा स्वतः समाप्त हो जाएगी  लेकिन इनके  पदों का अधियाचन आज भी चयन बोर्ड को नहीं भेजा गया है जिससे योग्य व पढ़े लिखे युवा बेरोजगार भटक रहे चेयरमैन महोदय को बार-बार पत्र देने व निवेदन करने के बावजूद भी तदर्थ को बचाने हेतु 2016 से लेकर के अब तक के खाली पदों का ही अधियाचन मँगाया  जा रहा है और आंदोलन करने वाले युवाओं की सुध तक नहीं ली जा रही है ऐसे में  युवा आक्रोश में आकर प्रदेशव्यापी आंदोलन  करने को मजबूर हैं जिसकी सारी जिम्मेदारी चयन बोर्ड व शासन प्रशासन की है आज अल्लापुर ,दारागंज में रहने वाले प्रतियोगियों से जनसंपर्क किया गया और 29 अगस्त प्रदर्शन मे शामिल होने की अपील की गई प्रतियोगी मंच के कोर कमेटी अध्यक्ष पवनगुप्ता, शैलेश मोनू,सुरेन्द्र चौरसिया, सुनील यादव, अखिलेश पाण्डेय  का कहना है  कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष वीरेश कुमार राय प्रतियोगियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और परीक्षा कैलेंडर ढाई वर्षों का तैयार कर प्रतियोगियों का मानसिक उत्पीड़न करने में लगे हुए जबकि अधिकतम 6 महीने में यह प्रक्रिया पूरी की जा सकती है जिसे  लेकर प्रतियोगियों में काफी आक्रोश है और  29 तारीख को प्रदेश व्यापी आंदोलन करने की घोषणा की है और हजारों  की संख्या में  प्रतियोगियों  को आन्दोलन में सामिल होने की अपील  सोशलमीडिया आदि के द्वारा की जा रही है आज अनशन स्थल पर  रमेश रंजन, विजय कुमार, ज्ञान प्रकाश सरोज, सूरज चौरसिया ,मनीष कुमार  ,विजय पाण्डेय, अजीत यादव , जयप्रकाश वर्मा ,रमेश गौतम,  सर्वेश सिंह ,कुलदीप सिंह,   प्रभाकर सिंह,  कमलेश रधुवंशी, विनोद कुमार मिश्र, अजीत सिंह, आनन्द श्रीवास्तव, राजेश कुमार पाण्डेय, अजय कुमार यादव आदि सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे ।