कोई भी पौधा रोपे बिना नष्ट न होने पाए: जिला जज 

बाराबंकी। बृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम 17 अगस्त, के क्रम में जनपद न्यायाधीश नीरजा सिंह की अध्यक्षता में जनपद न्यायाधीश के कक्ष में आज बैठक आहूत की गई। बैठक में बताया गया कि 17 अगस्त, 2019 को वृक्षारोपण के महा अभियान को सभी के साथ मिलकर पूरा किया जाना है। जनपद न्यायाधीश ने कहा कि वृक्षों को लगाने के बाद उनकी देखभाल अत्यन्त आवश्यक है। वृक्ष रोपित करने के उपरान्त इस बात का अवश्य ध्यान रखा जाये कि वृक्ष किसी भी प्रकार से नष्ट न होने पाये। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों से अपेक्षा की पिछले वर्ष से इस वर्ष किये जाने वाले वृक्षारोपण के वृक्ष ज्यादा सरवाइव करें।
बैठक में एडीजेध्नोडल संजय कुमार यादव, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विष्णु प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर, अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता, जेल अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रभागीय निदेशक वन अधिकारी, विपिन सिंह सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।