रामसनेहीघाट, बाराबंकी। लखनऊ फैजाबाद मार्ग पर स्थित कोटवासड़क कस्बे व आसपास होटलों पर मादक पदार्थों का धंधा खुलेआम हो रहा है एक तरफ जहां मादक पदार्थों का सेवन कर युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है वहीं दूसरी तरफ उक्त धंधा करवाने में चैकी पुलिस हथौधा की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है क्षेत्रीय ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर से मादक पदार्थों का धंधा करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की मांग किया है।
सूत्रो के मुताबिक कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पुलिस चैकी हथौधा के वर्तमान में पुलिस जब से यहां की कमान संभाली है उसके बाद से कोटवा सड़क कस्बे के अंदर छोटी-छोटी गुमटियो से लेकर आस पास के लाइन ढाबों पर खुलेआम मादक पदार्थ बेचा जा रहा है लंबी दूरी के गाड़ी चालक होटलों पर खाना खाने के बहाने रुकते हैं मोटी रकम देकर मादक पदार्थ खरीदते हैं ढाबों पर कार्य करने वाले कुछ कर्मी विशेषकर बेचने के लिए लगाए गए हैं इन्हीं के इशारों इशारों में सौदा तय हो जाता है और पैसा लेकर मादक पदार्थ बिक्री कर दिया जाता है यही वजह है की इन होटलों पर हमेशा भीड़ लगी रहती है विशेष बात यह है कि जब कुछ ढाबा मालिकों से जानकारी की गई तो उनका कहना है कि चैकी इंचार्ज को प्रतिमा मोटी रकम दी जाती है और इन्हीं के इशारे पर यह सारा कार्य होता है इतना ही नहीं वरन सूत्रों से ज्ञात कि चैकी पर वर्ष में तीन चैकी प्रभारी व दीवान का तबादला तो हो गया किन्तु देवेन्द्र नाम कर दीवान लगभग तीन वर्षों से हथौधा पुलिस चैकी पर ही तैनात हैं चूंकि अपने आला अफसरों को इस अवैध नशीले मादक पदार्थ मार्फीन तस्करो से वसूली धनराशि में हिस्सा देकर मातहतों के दिल पर राज कर रहा है ।
खुलेआम जारी है मादक पदार्थों का धंधा