जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा  पुरुष नसबंदी में चौथे व महिलाओं में छठे स्थान पर रहा मेरठ  वरिष्ठ संवाददाता 

मेरठ ।  जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के दौरान मेरठ में परिवार नियोजन के प्रति महिलाओं व पुरुषों में जागरूकता बढ़ी है। इस बार महिला व पुरुष नसबंदी में जनपद ने पिछले साल का रिकार्ड तोड़ते हुए प्रदेश में अपनी स्थिति काफी बेहतर की है। अभियान के दौरान 638 महिलाओं और 176 पुरुषों ने नसंबदी करायी। परिवार नियोजन में प्रतिशत क्रमश: 38 व 37 रहा। इसी के साथ जनपद पुरुष नसबंदी में चौथे और महिलाओं के मामले में छठे नम्बर पर रहा। 
परिवार नियोजन कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. पूजा शर्मा ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा गत माह 11 से 23 जुलाई तक चलना था, लेकिन लोगों में और जागरूकता पैदा करने के लिए इसका समय बढ़ा कर 31 जुलाई कर दिया गया। विभाग द्वारा लोगों को परिवार नियोजन का महत्व समझाने का प्रयास किया गया। लोगों की इच्छा के अनुसार उन्हें स्थायी और अस्थायी गर्भ निरोधक साधन उपलब्ध कराये गये। लोगों को परिवार नियोजन के लिये प्रेरित करने के लिये धर्मगुरु सम्मेलन भी कराये गये। इसका लाभ मिला और परिवार नियोजन के प्रति लोगों की धारणा बदली। लोगों ने आगे आकर अभियान में हिस्सा लिया।
उन्होंने बताया जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के दौरान 638 महिलाओं और 176 पुरुषों ने नसबंदी करायी। 789  महिलाओं ने कॉपर टी, 293 महिलाओं ने प्रसव पश्चात कॉपर टी लगवायी। जबकि परिवार नियोजन के लिये 56489  कंडोम वितरित किये गये। 5268 महिलाओं ने गर्भ निरोधक गोली माला एन, 2022 ने छाया का इस्तेमाल किया। 1235  महिलाओं ने गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतरा अपनाया। उन्होंने बताया कि जनपद में रोजाना नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला अस्पतालए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दौराला, भावनपुर, जानी, खरखौदा, मवाना आदि में अलग-अलग दिन रोजाना नसबंदी शिविर लगाए गये। 
 परिवार नियोजन अपनाने वाली महिला व पुरूष का बढ़ा प्रतिशत 
वर्ष 2018 में चले पखवाड़े के  दौरान 435 महिलाओं और 77 पुरूषों ने नसबंदी करायी थी। गत वर्ष की अपेक्षा इसबार अभियान में महिला नसबंदी में 38 प्रतिशत की और पुरुष नसबंदी में 38 प्रतिशत की वृद्धी हुई है। उन्होंने बताया कि महिलाओं के मामले में मेरठ ने 6वां स्थान जबकि पुरूषों के मामले में चौथा स्थान प्राप्त किया है। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजकुमार ने बताया कि  गत  31  जुलाई को सम्पन्न हुए जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े में मेरठ का प्रर्दशन काफी सरानीय रहा। उन्होंने कहा कि गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतरा परिवार नियोजन का बेहतर विकल्प बनकर उभरा है। अंतरा हर तीन माह में लेना होता है। अंतरा को लेकर यदि किसी महिला के मन में कोई आशंका है तो उसका निवारण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग का टोल फ्री नंबर है। 1800103344 नंबर पर कॉल करके महिलाएं अपनी जिज्ञासा शेयर कर सकती हैं। इतना ही नहीं पहला इंजेक्शन लगवाने के साथ महिलाएं इस नंबर पर डायल कर अपना नाम रजिस्टर कराएं ताकि उन्हें समय से इंजेक्शन संबंधी जानकारी मिलती रहे। अगली बार इंजेक्शन लगवाने की तारीख की जानकारी भी इस नंबर से समय रहते दी जाएगी और इस नंबर पर दी गईं सभी सूचनांए गोपनीय रखी जाती हैं।