जांच में भी दिखा बड़ा घोटाला, शिकायत दूसरी जगह जांच दूसरी जगह मानक विहीन सामग्री का आरोप लगाकर निष्पक्ष जांच की थी मांग  


टिकैतनगर, बाराबंकी। विकास खण्ड पूरेडलई अंतर्गत पानापुर में मनकविहीन कार्यों के बारे में विकास खण्ड अधिकारी को शिकायत के बाद भी शिकायतों की जाँच नहीं हुई।
मामला टिकैत नगर के ग्राम सभा पाना पुर का है। जहाँ के निवासी अनुज कुमार पुत्र जसवंत सिंह का आरोप है कि कुछ माह पहले हमारे ग्राम पानापुर में ग्रामप्रधान द्वारा खड़ंजे का निर्माण कराया गया था। जिसमे मानक विहीन सामग्री का प्रयोग किया गया था जिसकी वजह से वह खड़ंजा महीने भर भी नही चल पाया और इसी क्रम में ग्राम प्रधान ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय का निर्माण कराया था। उसमें भी आरोप है कि उसमें भी धांधली कर मानक विहीन ईंटो व मसाले का प्रयोग कर निर्माण हुआ था। 
वही इसकी शिकायत प्रार्थी अनुज सिंह ने जनसुनवाई पोर्टल पर की और टोलफ्री नम्बर 1076 पर की। लेकिन उसमें भी रिपोर्ट फर्जी लगाए गये,और फिर पुनः इसकी शिकायत करने पर जांच के आदेश दिये गये जिसमे जांच रिपोर्ट प्रार्थी के अनुसार सम्बंधित अधिकारियो एवम ग्राम प्रधान ने मनगढंत रिपोर्ट लगाई। जिसमें शिकायत के विपरीत है।ं जिसके बाद प्रार्थी ने इसकी शिकायत लिखित रूप से खंड विकास अधिकारी को की। लेकिन कई महीने बीतने के बाद भी शासन प्रशासन चुप्पी साधे है और अभी तक किसी भी प्रकार की कोई उचित कार्यवाही नही हुई है। जिसकी वजह से प्रार्थी दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है और बात इतने में खत्म नहीं हुई। तो विकास खण्ड अधिकारी ने प्रार्थी अनुज से अभद्रता करते हुए भाग जाने को कहा।
अब देखना यह है कि ऐसे अधिकारियों पर कार्यवाही होती हैं या मामला ठन्डे बस्ते में डाल दिया जाता हैं।