हालैंड हॉल छात्रावास आवंटन के मुद्दे को लेकर धरने पर बैठे छात्र

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हालैंड हाल छात्रावास में आवंटन के मुद्दे को लेकर छात्रावास के समस्त छात्र धरने पर बैठ गए, छात्रों की मांग है कि सत्र शुरू हो चुका है विश्वविद्यालय के सभी छात्रावासों को आवंटित कर दिया गया है ,ऐसे में हालैंड हाल छात्रावास का आवंटन ना होना, छात्रों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
हालैंड हाल छात्रावास ट्रस्ट के अधीन आता है, विश्वविद्यालय प्रशासन से बात करने पर विश्वविद्यालय आवंटन की जिम्मेदारी ट्रस्ट पर थोप देता है और जब छात्र ट्रस्ट के पास छात्र जाते हैं तो ट्रस्ट का अड़ियल रवैया रहता है और छात्रावास आवंटन पर मुकर जाते है।छात्रावास आवंटन को लेकर छात्रों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है आखिरकार हाल यह हो गया है कि छात्र जाएं तो जाएं किसके पास ।
विश्वविद्यालय प्रशासन रेड डालने के समय और छात्रावास खाली कराने के समय मौजूद रहता है, लेकिन छात्रावास की समुचित सुविधा एवं व्यवस्था को लेकर हमेशा सौतेला व्यवहार करते आया है।
बीते दिनों हालैंड हाल छात्रावास में नियमित साफ-सफाई पानी आदि सुविधाओं को लेकर छात्र आंदोलन करते आ रहे हैं ।
छात्रों की मांग के समर्थन में बैठे छात्र संघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि पिछले भी सत्र में हम छात्रावास की व्यवस्था को लेकर आंदोलन करते आए हैं विश्वविद्यालय का छात्रावास के प्रति हमेशा से सौतेला रवैया रहा है और ट्रस्ट वर्तमान समय 
में छात्रों को छात्रावास में रहने की अनुमति नही दे रहा , पूरे तरीके से
प्रदर्शन में बैठे छात्र नेता सत्येंद्र सिंह एवं संदीप वर्मा डॉक्टर  विश्वविद्यालय प्रशासन एवं ट्रस्ट का रवैया गैर जिम्मेदाराना  है।
छात्र नेता सत्येंद्र सिंह एवं  संदीप वर्मा का कहना है की छात्रावास आवंटन को लेकर हम सब ट्रस्ट के पास गए और डीएसडब्ल्यू से भी डेलिगेशन ने बात की है, लेकिन स्थिति कहीं भी स्पष्ट न होने के कारण अंतत हमें धरने पर बैठना पड़ा है।धरने में दुर्गेश सिंह ,सत्यम कुशवाहा ,अजय सम्राट, आनंद सेंगर, राहुल सिंह, आशीष यादव, आदित्य शाही, सौरभ शर्मा, अभिषेक तिवारी, राजन, ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे।