गुरु चंद्रमोहन महाराज पर दुष्कर्म के आरोप का मामला, पीड़िताओं को लेकर आश्रम पहुंची पुलिस

परमधाम न्यास के संचालक क्रांति गुरू चंद्रमोहन महाराज पर लगाए दुष्कर्म के कथित आरोप के मामले में महिला दरोगा ने पीड़ित महिलाओं के साथ आश्रम पहुंचकर जांच पड़ताल की। इससे पूर्व एक पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। पीड़िताओं के बयान दर्ज कराने की कोर्ट से अनुमति मांगी गई है। राजपुर थाने में युवती समेत दो महिलाओं ने चार दिन पहले परमधाम न्यास के संचालक क्रांति गुरू चंद्रमोहन महाराज व उसके साथी पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे में दो महिलाएं भी सहयोगी के रूप में नामजद की गई हैं। पुलिस ने एक पीड़िता का उसी दिन मेडिकल परीक्षण करा लिया था। जबकि दूसरी पीड़िता का सोमवार को मेडिकल कराया गया।


दोपहर में महिला दरोगा दोनों पीड़िताओं को लेकर परमधाम आश्रम पहुंची, जहां पर बारीकी से जांच पड़ताल की गई। पुलिस दोनों महिलाओं के मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के बयान दर्ज कराने की तैयारी में है। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना में आने वाले साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image