एक दिवसीय एसबीएम एकेडमी मोबाइल प्रशिक्षण शिविर संपन्न पर 

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। स्थानीय विकास खंड सभागार मे भारत मिशन के अंतर्गत एक दिवसीय एसबीएम एकेडमी मोबाइल प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। जिसमें खंड प्रेरक पापुण विश्वास तथा विपिन सिंह एवं इकरार ने स्वच्छता के बारे में विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रामीण स्वच्छता अभियान एवं पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण की नितांत आवश्यकता है। 
परंतु इस कार्यक्रम में आम जनमानस की पूर्ण रूप से सहभा गिता  होना आवश्यक है बिना इन के सहयोग के कार्यक्रम को सफल नहीं बनाया जा सकता पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए श्री इकरार ने कहा की सभी ग्राम वासियों को अपनी व पंचायत की भूमि पर कम से कम पांच पांच फलदार बरगद पीपल पकड़िया नीम आम आदि के वृक्षों को रोपित करके पर्यावरण संरक्षित करें। इसी तरह ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम में भी शौचालय निर्माण करते समय सरकारी मानक के अनुसार गड्ढों का निर्माण कराए।ं यदि उनके द्वारा बड़े-बड़े टैंकों का निर्माण किया गया  तो बाद मे भर जाने पर भविष्य में लोगों को पीने योग्य पानी की समस्या खड़ी होगी एवं अनेकों प्रकार के संक्रामक बीमारियों का शिकार होना पड़ेगा। यदि सभी लोग अपने घरों के पास साफ सफाई रखें जलभराव ना होने दें, तो संक्रमित मच्छरों द्वारा फैल रही अनेकों बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। उन्होंने स्वछग्रहीओं के माध्यम से जनमानस में प्रेरणा देने को कहा की बेटी पराई नहीं है। जैसे कि बेटी के माता पिता एवं शादी होने पर सास ससुर पराई बेटी कहते हैं समाज को इस भावना का त्याग करते हुए बेटी बेटा एक समान के उद्देश्य से पालन पोषण करना चाहिए तभी सरकार की मंशा की पूरी होगी।और जागरुक होगा।