दिवाकर की मौत का रहस्य पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी नहीं खुला प्रयोगशाला भेजा गया बिसरा गहन परीक्षण के लिए

सिद्धौर बाराबंकी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने से दिवाकर की मौत का रहस्य बरकरार है।बिसरा सुरक्षित कर उसे परीक्षण के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है। 
जानकारी के अनुसार असंद्रा थाना  क्षेत्र के ग्राम पहलवान पुरवा मजरे धारूपुर निवासी तेज बहादुर यादव के 14 वर्षीय पुत्र दिवाकर यादव की बीते रविवार को गांव के बाहर स्थित जंगल में महिला की वेशभूषा में लाश पेड़ से लटकती मिली थी स पहनावा देखकर पहले सभी ग्रामीण व पुलिस इसे महिला की लाश मान रहे थे। लेकिन पेड़ से उतराने के बाद यह लाश लापता किशोर दिवाकर की निकली स मृतक के शरीर पर साड़ी के अलावा महिलाओं के अन्य अंतः वस्त्र भी पाए गए स परिजनों के मुताबिक दिवाकर बीते मंगलवार को घर से लापता हो गया था जिसकी खोज बीन की जारी थी स लाश मिलने पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमे के लिए तहरीर थाने पर दी स सोमवार को डाग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पड़ताल के लिए पहुंची खोजी कुत्ते की निशानदेही पर घटनास्थल से चंद कदमों की दूरी पर मृतक की शर्ट बनियान व अंडरवियर बरामद हुआ जिसे पुलिस बल ने अपने कब्जे में ले लिया स खोजी कुत्ता घटनास्थल से थोड़ी दूर पर स्थित पहलवान पुरवा गांव के 2 घरों में भी गया स सबकी निगाहें पोस्टमार्टम पर लगी थी लेकिन पोस्टमार्टम में किशोर की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका स  कारण स्पष्ट न होने से बिसरा सुरक्षित कर उसे परीक्षण के लिए भेजा गया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष असंद्रा उदय राज निषाद का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर बिसरा सुरक्षित किया गया है।उसकी रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।