डग्गामार बसों का संचालन बंद कराए सरकार: अयोध्या

बाराबंकी। जनपद की विभिन्न समस्याओं के मद्देनजर राष्ट्रीय भारतीय अखण्ड पार्टी ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना दिया व अपनी आपत्ति जताते हुए विभिन्न समस्याओं को लेकर शिकायतपत्र जिलाधिकारी डाॅ आदर्श सिंह के माध्यम से राज्यपाल को भेजा।
बुधवार को न्याय को लेकर गन्ना संस्थान में राष्ट्रीय अखण्ड पार्टी के तत्चाधान में तमाम लोगों ने एकदिवसीय धरने के देते हुए सरकार व प्रशासन का ध्यान तमाम समस्याओं व आम जनता के प्रति न्याय के प्रति आकर्षित करने का प्रयास किया। जिसमें पार्टी के पदाधिकारियों ने आमजनता की तकलीफ बताते हुए जनपद की पहचान जिला चिकित्सालय के अभिलेखों से रफी अहमद किदवाई स्मारक
का नाम न हटाने की मांग की। वहीं उन्होंने जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा साजिशन सभी अभिलेखो से रफी अहमद किदवाई स्मारक समाप्त करने पर अपनी गहरी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि इनका जनपद के प्रति योगदान इसमें झलकता है और जो बरकरार रहना चाहिए।
वहीं पार्टी ने चंद प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों की शह पर बंद हुई बेहतर बाराबंकी से लखनऊ चारबाग तक 12 नं0 बसों के संचालन को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि जहां मायावती सरकार में आमजन की परेशानियों को ध्यान रखते हुए डग्गामार बसों का संचालन बंद करवाया था वहीं वह परंपरा कुछ बड़े न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारियों की डग्गाामार गाड़ियों के अस्तित्व में आने के कारण नियमित होने को भ्रष्टाचार का मूल करार दिया। बताया कि विभाग के ही प्रमुख सचिव की शह पर न सिर्फ डग्गामार गाड़ियों का संचालन हो रहा बल्कि तमाम सरकारी सुविधाओं को मुख्य शहर से दूर कर आमजन को डग्गामार वाहनों के लिए मजबूर तक किया जा रहा है। 
उन्नाव काण्ड में पीड़िता के वोटहिले अधिवक्ता को पीड़िता की भांति मुआवजा 25 लाख रूपये का मुआवजा यूपी सरकार से दिलवाने की बात करते हुए अधिवक्ता के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी में रखने की मांग भी की है। जिसमे पार्टी का कहना है कि भाजपा विधायक की वजह से ही सारा घटनाचक्र अस्त्तिव में आया इसलिए सरकार की जिम्मेदारी है कि सरकारी कारणो से भुक्तभोगी को सरकारी सुविधाएं सुलभ कराए। इसके साथ ही कुछ अन्य मांगों को भी अपने ज्ञापन में राज्यपाल को जानकारी देने का प्रयास पार्टी नेताओं ने किया। 
इस मौके पर कन्हैया लाल रावत, अरुण कुमार गुप्ता, आजाद, शिव राम, प्रजापति, अमित कुमार, राज, राजेंद्र प्रसाद कनौजिया, उमेश कुमार अस्थाना, पवन कुमार, मोहम्मद अहमद, अखंड प्रताप सिंह, शैलेंद्र सिंह रावत,  सरदार तुषार सिंह, शिव बच्चन मौर्य, दौलता देवी, मोनिका देवी, शिवकुमारी रहे उपस्थित रह।े