दबंगई में दूसरे के घर को जबरन बनाया गौशाला, रास्ते पर भी कब्जे का प्रयास


रामनगर, बाराबंकी। दबगई और बदमाशी में दबंग परिवार ने पीड़ित परिवार द्वारा दरवाजे पर मवेशी बांधने से मना करने पर कटका से भवानीगंज आनेजाने का खण्डजा मार्ग पर ही कब्जा जमाने के फिराक में ईंटा आदि गिरवाया है। जिससे पीड़ित परिवार का रास्ता ही बाधित किया जा सके। 
मामला थाना रामनगर के कटका ग्राम से संबंधित है। जिसमें पीड़ित परिवार के मुखिया मो. मकबूल पुत्र मो. सगीर ने थाना प्रभारी श्याम नारायण पाण्डेय व एसडीएम सिरौलीगौसपुर को शिकायती पत्र देकर अपनी पीड़ा बताते हुए अपने दबंग पड़ोंसी नन्हे लाल वर्मा के तीनों बाहुबली दबंग पुत्र टन्नू वर्मा, ननकू वर्मा, डब्बू वर्मा अपने गौवंशीय मवेशी अपने घर के आगे न बांधकर पीड़ित के घर के दरवाजे के सामने बकायदा नांदा रखकर जबरन बांध रहे हैं। जिसपर एतराज करने पर अपने अन्य साथी बराती गुर्गौ को बुलाकर बवाल मारपीट पर अमादा हो जाते है। साथ ही धमकी देते हुए मोहल्ला छोड़कर भाग जाने का कह रहे है। जब पीड़ित मो. महबूब आलम पुत्र मो. मकबूल ने इसकी शिकायत पुलिस में की, तो दबंगों ने मिलकर दोबारा न सिर्फ फिर धमाकाया बल्कि पीड़ित परिवार को रास्ता ही बंद करने की धमकी खुलेआम देते हुए रास्ता बंद करने के लिए ईंटा वगैरह भी देखते देखते गिरवा लिया। वहीं पीड़ित परिवार का आरोप यह भी है कि दबंगों का गुट कहता है कि मोदी की सरकार है देश छोड़कर भाग जाओं नही ंतो रहने नहीं देंगे। 
वहीं रामनगर थाना प्रभारी श्याम नारायण पाण्डेय ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच करने पर आरोपी पक्ष की दबंगई की भूमिका सामने आई है। मामले मे जांच कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी ताकि इस तरह के अपराध करने वालों को नसीहत मिल सके और आपसी सौहार्द मजबूत हो। कानून व्यवस्था कायम रहते हुए इस तरह की दबंगई अब क्षेत्र में संभव नहीं होगी।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image