छोटे लोहिया की जयन्ती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित मेजा के भड़ेवरा में 500 बुजुर्गों को वस्त्र भेंट कर श्रध्दांजलि दी गई ।

प्रयागराज,  छोटे लोहिया के नाम से विख्यात पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र जी की 86 वीं जयन्ती पर  विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर सपा के नेताओं एवं उनके समर्थकों ने उन्हें याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया ।सपा के जिला कार्यालय जॉर्ज टाउन में सुबह 11 बजे जिला अध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह एवं महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तिखार हुसैन की अगुवाई में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रध्दांजलि अर्पित की गई  छोटे लोहिया के दिलकुशा कटरा स्थित आवास पर सुपुत्री श्रीमती मीना तिवारी एवं दामाद  चन्द्र शेखर तिवारी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रध्दांजलि दी गई। यमुनापार के मेजा क्षेत्र के भड़ेवरा में सपा नेता  नरेंद्र सिंह ने समारोह आयोजित कर 500 बुजुर्गों एवं माताओं को वस्त्र भेंट कर एवं छोटे लोहिया के साथ राजनैतिक सफर करने वाले तमाम लोगों को भी सम्मानित किया गया।
        इस अवसर पर वक्ताओं ने छोटे लोहिया को समाजवाद का प्रखर नेता बताते हुए कहा कि डॉ राममनोहर लोहिया जी के सिद्धांतों और नीतियों को अपने जीवन में उतार कर उन्होने समाज के कमजोर तबकों के लिए आजीवन संघर्ष किया। पाखण्ड एवं सामाजिक असमानता के खिलाफ हमेशा उग्र रहे छोटे लोहिया ने मा. मुलायम सिंह यादव जी के साथ समाजवादीपार्टी की स्थापना में अग्रणी भूमिका निभाई ।सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव द्वारा एतिहासिक पार्क का नामकरण जनेश्वर मिश्र जी के नाम कर उन्हें एतिहासिक कार्य किया है ।इस कार्यक्रमों में कृष्णमूर्ति सिंह, सैयद इफ्तिखार हुसैन, श्रीमती मीना तिवारी, चन्द्र शेखर तिवारी, दूधनाथ पटेल, महबूब उस्मानी, हरिश्चंद्र द्विवेदी, डॉ हरि प्रकाश यादव, आर. एन. यादव, संतलाल वर्मा, महाबली यादव, दान बहादुर सिंह मधुर, नाटे चौधरी, राकेश सिंह, सुशील कुमार एडवोकेट, बच्चा नेता,हैदर अली , आदि नेतागण मौजूद थे ।