चयन बोर्ड पर 19 वें दिन भी क्रमिक अनशन रहा जारी

प्रयागराज, माध्यमिक प्रतियोगी मंच के बैनर तले आज लगातार 19वें  दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह का कहना है कि प्रतियोगी छात्रों का उत्पीड़न नहीं  करने दिया जाएगा छः महीने वक्त जाने के उपरांत भी संशोधित उत्तर कुंजी जारी न करना चयन बोर्ड की कार्यशैली व  करतूत को जाहिर करता है कि भर्ती को लम्बे समय तक  खीच ले जाना चाहते है और पंचवर्षीय योजना की तरह भर्ती  कराने का इरादा है जो बेहद निराशा जनक है और प्रतियोगियों का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है यदि अध्यक्ष महोदय चाहें  तो एक सप्ताह के अन्दर ही रिवाइज उत्तर कुंजी जारी हो सकती है क्योंकि इन्होंने  जुलाई के लास्ट सप्ताह में रिजल्ट घोषित करने का आश्वासन दिया था लेकिन कह कर मुकर गए जिससे यह सावित हो गया कि बेरोजगारो के भविष्य को लेकर कितने गैरजिम्मेदार  है ।
प्रतियोगी मंच के ओ पी यादव का कहना है कि अध्यक्ष महोदया जी को हम बेरोजगारो की चिन्ता  है ही नहीं  क्योंकि  योगी जी ने रिटायर होने के बावजूद भी इन्हें  रोजगार  मुहैया  करा दिए है तो बेरोजगारी का दर्द  इन्हें  कैसे महसूस होगा 19 दिन से लगातार  क्रमिक  अंशन जारी है  लेकिन पूरे चयन बोर्ड को सांप सूंघ लिया है । वरिष्ठ प्रतियोगी विनोद कुमार मिश्र का कहना है  कि योगी सरकार अपने 90 दिनों के वादे को बहुत जल्दी भूल गई जिसे हम प्रतियोगियों को याद दिलाना  होगा वरना हम युवाओं  को कहीं  का नहीं  छोडेगा और भर्ती  लम्बे अरसे के बाद होगी कि नहीं  होगी कहा नहीं  जा सकता उन्होंने कल भारी संख्या में  प्रतियोगी  साथियों को चयन बोर्ड पर  पहुँचने की अपील की है ।
विकास सिंह का कहना है कि जब तक 2016 का रिजल्ट, 2019 के विज्ञापन जारी करने  व 2011व 2013 के शेष व अवशेषपैनल में चयनित सभी शिक्षकों को कालेज आबंटन नहीं  किया जाता आन्दोलन जारी रहेगा ।आज क्रमिक अंशन में  युवा मंच के संयोजक  राजेश सचान ,अध्यक्ष अनिल सिंह, रमेश कुमार रंजन, भोला नाथ वर्मा, विनोद कुमार मिश्र, ओ पी यादव, विकास सिंह, राजेश कुमार, अजीत  यादव, बसंत पाल ,जय प्रकाश वर्मा, रमेश कुमार, मुलायम सिंह आदि उपस्थित रहे।