चयन बोर्ड के खिलाफ आमरण अनशन की चेतावनी


प्रयागराज,माशिसे चयन बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा वार्ता न करने से नाराज प्रतियोगियों ने आमरण अनशन की चेतावनी दी।   अशासकीय विद्यालयों में खाली तकरीबन एक लाख पदों पर अधियाचन मंगा कर विज्ञापन जारी करने, टीजीटी पीजीटी 2016 का रिजल्ट घोषित करने व सभी लंबित चयन प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की मांग को लेकर माध्यमिक प्रतियोगी मंच के बैनर तले आज 9 वें दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा। रमेश रंजन के नेतृत्व में कई छात्र अनशन पर बैठे।  अनशन स्थल पर संगठन ने 9 अगस्त को मुख्यमंत्री के शहर आगमन के मद्देनजर नजर अपनी मांगों को शासन तक पहुंचाने की रणनीति तैयार की है।इसकी जानकारी देते हुए प्रतियोगी मंच के संयोजक एलके चौधरी ने बताया कि कल जिला प्रशासन को पत्र भेजकर अनुरोध किया जायेगा कि मुख्यमंत्री से वार्ता करा कर छात्रों की जायज मांगों का निराकरण करायें। धरना प्रदर्शन स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि चयन बोर्ड अध्यक्ष के संवेदनहीन रवैये से आक्रोश बढ़ रहा है अगर 8 अगस्त तक वार्ता कर मांगों का निराकरण नहीं कराया गया तो 9 अगस्त को मुख्यमंत्री के समक्ष इन मांगों को उठाया जायेगा। सरकार गठन के बाद मुख्यमंत्री से मिले युवा मंच के प्रतिनिधि मंडल को उन्होंने आश्वस्त किया था कि सभी खाली पदों पर भर्तियां शुरू होंगी लेकिन दुर्भाग्य से आज तक चयन प्रक्रिया ठप जैसी है। 69000, एलटी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। चयन प्रक्रिया पहले से भी ज्यादा विवादित है और भ्रष्टाचार चरम पर है।आज क्रमिक अंनशन में युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह ,माध्यमिक प्रतियोगी मंच के संरक्षक विनय सिंह, रमेश कुमार रंजन, विकास द्विवेदी,गोपाल सिंह, अखिलेश पाण्डेय, विनम्र त्रिपाठी, आनन्द श्रीवास्तव, जितेन्द्र सरोज ,अजय कुमार, कृष्ण राज सिंह आदि उपस्थित रहे ।