चयन बोर्ड के खिलाफ आज निकलेगा कैंडल मार्च           सोशल मीडिया ,जनसंपर्क,पोस्टकार्ड व माईक मीटिंग का लिया सहारा

प्रयागराज,प्रतियोगी मंच ने सभी छात्र, युवा व प्रतियोगी संगठनों को किया आमंत्रित जनसंपर्क व सोशल मीडिया से भी अपील की जा रही।अशासकीय विद्यालयों में खाली तकरीबन एक लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने, टीजीटी-पीजीटी 2016 के रिजल्ट सहित लंबित चयन प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने, प्रदेश में सभी भर्तियों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने जैसे मांगों को लेकर माध्यमिक प्रतियोगी मंच के बैनर तले आज भी चयन बोर्ड पर सातवें दिन क्रमिक अनशन/आंदोलन जारी रहा। आंदोलन की अगुवाई कर रहे युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह, माध्यमिक प्रतियोगी मंच के सुनील यादव, पवन गुप्ता व विनय सिंह ने चयन बोर्ड पर कालेज प्रबंधकों व डीआईओएस से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि जो 22 हजार से ज्यादा अधियाचन आये भी थे उनमें भी 2 अगस्त की चयन बोर्ड की विज्ञप्ति्  के अनुसार मात्र 4 हजार का ही सत्यापन हुआ है और 900 विद्यालयों ने तो एक भी अधियाचन भेजा ही नहीं। ऐसे विद्यालयों पर कठोर कार्रवाई करने के बजाय उनके मनमुताबिक आदेश निर्गत किया गया कि 7 अगस्त के बाद कोई नया अधियाचन नहीं लिया जायेगा। उन्होंने मांग की कि अधियाचन लेने व सत्यापन की तिथि 15 दिन बढ़ाई जाये और उत्तर प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कराये कि सभी खाली पदो के लिए हरहाल में अधियाचन आये और उन्हें सत्यापित कर तत्काल विज्ञापन जारी किया जाये। उन्होंने आंदोलन द्वारा उठाई जा रही मांगों का समर्थन करने वाले सभी छात्र, युवा व प्रतियोगी संगठनों व छात्र प्रतिनिधियों को कल के कैंडिल मार्च में आमंत्रित किया है। कैंडिल मार्च की तैयारी के लिए प्रतियोगियों ने तेलियरगंज में माईक मीटिंग कर छात्रों से रोजगार का अधिकार हासिल करने के लिए कल सायं 5 बजे भारी संख्या में कैंडिल मार्च में पहुँचने की अपील की है। जनसंपर्क व सोशल मीडिया से भी कैंडिल मार्च के लिए अपील की जा रही है।आज सर्व सम्मति से माध्यमिक प्रतियोगी मंच के सक्रिय सदस्यों को पदभार ग्रहण व दायित्व सौंपा गया जिसमें  संरक्षक अनिल सिंह अध्यक्ष युवा मंच ,विनय सिंह,सुनील यादव व कृष्ण गोपाल सिंह, कोर कमेटी अध्यक्ष पवन गुप्ता, संयोजक एल के चौधरी, सह संयोजक अनुराग वर्मा, अध्यक्ष सुनील कुमार भारतीय, उपाध्यक्ष वरूण सिंह, अर्चना मौर्या, राजकुमार यादव,अखिलेश पाण्डेय, महा सचिव  जय प्रकाश ,रमेश गौतम,पुष्पा सिंह, कार्य कारणी सदस्य उमा शंकर सिंह, रमेश कुमार रंजन,  पंकज कुमार, विनोद कुमार मिश्र, ओ पी यादव ,दिनेश चन्द्र व विजय प्रताप , आदि ।