बागपत की बेटी चुनी गई ऑल राउंड लेडी 'आईपीएस', अमित शाह ने बेस्ट कैडेट गोल्ड मेडल से नवाजा
जिनके हौसलों में उड़ान है, उनका सारा आसमान है। यही कर दिखाया है बागपत के हसनपुर जिवानी गांव की बेटी रिचा तोमर ने। हैदराबाद में हुई आईपीएस की पासिंग आउट परेड में रिचा को ऑल राउंड लेडी आईपीएस चुना गया। गृहमंत्री अमित शाह ने रिचा तोमर को बेस्ट कैडेट के गोल्ड मेडल से नवाजा है। पढ़ाई से लेकर आईपीएस बनने तक तोमर ने कभी हार न मानने वाले जज्बे के साथ मेहनत कर मुकाम हासिल किया।

हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में आईपीएस की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि गृहमंत्री अमित शाह ने बेस्ट  कैडिट में गोल्ड मेडल देकर बागपत के हसनपुर जिवानी गांव की रिचा तोमर को सम्मानित किया है। उन्हें राजस्थान कैडर मिला है। उन्हें पदक मिलने से गांव में खुशियां छा गई। रिचा तोमर का दिसंबर 2017 की परीक्षा में चयन हुआ था, जिसके बाद से वह हैदराबाद में ट्रेनिंग कर रही थी। पूर्व प्रधान सुरेश तोमर, प्रभात तोमर, ऋषिपाल सिंह और कपिल मौजूद रहे।



इसलिए बड़ी है रिचा की कामयाबी
रिचा तोमर ढाई साल के बेटे शिवांश की मां है। उनके पति रजनीश खोखर दिल्ली पुलिस में एएसपी हैं और इन दिनों हौजखास में तैनात हैं। शादी के बाद यह कामयाबी हासिल की। रिचा ने हमेशा लक्ष्य बनाकर मेहनत की और कामयाबी पाने के लिए वह मेहनत करती 



ऐसा है रिचा का परिवार
जिवानी गांव निवासी कालूराम के बेटे राजेंद्र सिंह, ऋषिपाल सिंह और कृष्णपाल सिंह हैं। राजेंद्र सिंह की बेटी रिचा ने यह कामयाबी हासिल की। चचेरे भाई प्रभात तोमर ने बताया कि परिवार में बहन पूजा, गीता, प्रियंका, निवेदिता और भाई रजत है। रिचा ने गांव, किशनपुर बराल, बड़ौत और दिल्ली में रहकर 
ससुराल पक्ष ने भरोसा जताया : रिचा
राजस्थान कैडर मिलने के बाद रिचा ने कहा कि वह महिलाओं से जुड़े अपराधों को खत्म करना चाहती है। इसी के लिए वह कार्य करेगी। कामयाबी में परिवार और ससुराल पक्ष ने भरोसा जताया, जिसकी वजह से मंजिल हासिल हो सकी।