अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्य तिथि पर योगी का एलान, उनकी 25 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा लगाएंगे

अटल बिहारी बाजपेयी की पहली पुण्य तिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी 21 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा लगाने का एलान किया है। साथ कई अन्य योजनाओं को पूर्व प्रधानमंत्री का नाम देने की भी घोषणा की है। यह घोषणा मुख्यमंत्री ने लोक भवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्य तिथि पर आयोजित एक समारोह में की। सीएम ने बताया कि लोक भवन में 25 दिसंबर को अटल जी की 25 फुट की प्रतिमा का लोकार्पण किया जाएगा। वहीं 18 मंडलों में श्रमिकों के लिए बनने वाले श्रमिक आवासीय विद्यालय अटल जी के नाम पर बनेंगे। साथ ही चिकित्सा विश्वविद्यालय का निर्माण का अटल जी के नाम पर किया जाएगा। वहीं बलरामपुर में केजीएमयू का सेटेलाइट सेंटर भी बनाया जाएगा।
इस दौरान पूर्व प्रधामनमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को लोकभवन में श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव ने कहा कि भले ही आज अटल जी इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वह अपने विचारों के माध्यम से हमेशा हमारे बीच जीवित रहेंगे। अटल जी ने कहा था कि कांग्रेस के लोग आज हमारे ऊपर हंस रहे हों, लेकिन एक दिन भाजपा की 300 से ज्यादा सीटें हमारी होंगी। आज अटल जी का आशीर्वाद सबके साथ है। अटल जी के मन मे कभी भी घमंड नही आया। प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए भी उनको अहंकार कभी छू नहीं पाया।