आँखें इण्डिया, ग्रीन गैंग  से जुड़ी बहनों ने अपने  द्वारा रोपित किये गये 2133 पेड़-भाइयों को राखी बांध कर उनसे  छत्र -छाया और आक्सीजन से जीवन रक्षा का आशीर्वाद प्राप्त किया ।

बाराबंकी  16अगस्त । आँखें इण्डिया, ग्रीन गैंग  से जुड़ी बहनों ने अपने  द्वारा रोपित किये गये 2133 पेड़-भाइयों को राखी बांध कर उनसे  छत्र -छाया और आक्सीजन से जीवन रक्षा का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
   सनद रहे बीते रविवार को सिद्धौर ब्लाक के एसबीपी स्कूल डीघावां में  इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी सचिव/ ग्रीन गैंग के संचालक सदस्य प्रदीप सारंग की अध्यक्षता और ग्रीन गैंग प्रभारी सिद्धौर  नीता वर्मा के संचालन में पेड़ों को भाई का दर्जा  देते हुए उन्हें राखी बांधने के पांच दिवसीय अभियान की शुरुआत की गयी थी । 
     ग्रीन गैंग की सिद्धौर ब्लाक प्रभारी नीता वर्मा , सफदरगंज सेक्टर प्रभारी विनीता देवी , रसौली सेक्टर प्रभारी विजय लक्ष्मी , शहर  प्रभारी पूजा पांडेय , बंकी प्रभारी अनुपम, लखनऊ प्रभारी प्रियंशा सचान, दिल्ली प्रभारी संध्या वर्मा ,  गुजरात प्रभारी वीरेंद्र देव पाण्डेय, डॉ ज्योति वर्मा, अब्दुल खालिक, ग्राम प्रभारी सन्दीप कुमार,
द्वारा चलाये गये पेडों को राखी बाँधों पांच दिवसीय आभियान के अंतर्गत 2133 पेड़ भाइयों को राखी बांधने के साथ पेड़ो के पास उगे खर पतवार  झाड़ी आदि  को भी हटा कर सुरक्षा भी प्रदान की गयी ।
   यह अभियान आँखेँ इण्डिया संरक्षक हरि प्रसाद वर्मा, ग्रीन गैंग संचालक सदस्य रजत बहादुर, समन्वयक मान सिंह, सदानन्द, राज्य प्रभारी उत्तर प्रदेश डॉ ज्योति,  सिद्धौर नगर प्रभारी हृदय धीमान, सीतापुर प्रभारी नितेश सिंह गौर, कुलदीप वर्मा, अब्दुल खालिक, के कुशल निर्देशन में चलाया गया । 
फोटो - पेड़ो में राखी बांधती ग्रीन गैंग की बहनें