मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि के सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में आशा सम्मेलन का आयोजन स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में किया गया। जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं को जन- जन तक पहुंचाने में बेहतर प्रदर्शन करने वाली जिले के हर ब्लॉक की तीन आशाओं व जिले तीन आशा संिगनी को नकद पुरस्कार राशि व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मेलन का शुभांरभ सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व चिकित्सा,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की संयुक्त निदेशक डा ज्योत्सना वत्स , सीडीओ ईशा दुहन, जिलाधिकारी अनिल ढींगडा व सीएमओ डा. राजकुमार ने किया। इस मौके पर सम्मेलन में सम्बोधन के दौरान सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा स्वास्थ्य विभाग में आशा महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। प्रदेश व के न्द्र सरकार के द्वारा स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है। सरकार का मकसद स्वास्थ्य सेवाओं को आम आदमी तक ले जाना है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। चिकित्सा,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की संयुक्त निदेशक डा ज्योत्सना वत्स ने कहा सरकार का पूरा जोर है कि लोगों के घर के नजदीक ही स्वास्थ्य सुविधाए मुहैया कराया जाए। समाज के आखिरी वंचित व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचे। इसी के लिये सरकार कदम उठा रही है। स्वास्थ्य सेवाओं में आशा व आंगनवाडी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। आज आम जन तक सरकारी योजना लोगों तक पहुंच रही है। जो पहले जनता को पता नहीं चल पाती थी जिससे वह लाभ नहीं उठा पा रहे थे।
सीडीओ ईशा दुहन ने कहा पहली बार इस प्रकार का बडा कार्यक्रम में एक साथ इतने बडे पैमाने में आशा को एक हाल के अंदर बैठा देखने से पता चलता है। स्वास्थ्य सेवाए जनता तक आशाओं के माध्यम से पहुंच रही है।
जिलाधिकारी अनिल ढीगडा ने कहा कि सरकार का पहला प्रयास है आज जनता को प्राइवेट हास्पिटल जैसीे सुविधाए सरकारी अस्पतालों में मिले। सरकारी इसी और प्रयासरत है। मेडिकल कालेज में नयी इमरजेसी इसका नमूना है। उन्होंने बताया सरकार आशा व आंगनवाडी कार्यकत्ताओं पर के प्रति गंभीर है। जो स्वास्थ्य सेवाओं को आम जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
इस मौके पर जिला क्षय अधिकारी डा एम एस फौजदार ने बोलते हुए कहा कि पहले टीबी की बीमारी को अछूत माना जाता था। लेकिन अब टीबी की बीमारी की उपचार संभव है अब मात्र 6 माह व 1 साल तक उपचार करने के बाद बीमारी से छूटकारा पाया जा सकता है। उन्होंने कहा लोगों में टीबी के प्रति जागरूकता बढी है। अब टीबी मरीजों को उपचार के लिये नि:शुल्क दवाई के साथ उनके खाते में प्रति माह 500 रूपये डाले जा रहे है। सीएमओ डा राजकुमार ने कहा विभाग का प्रयास है कि समाज के हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाए पहुंच सके। इसी के प्रयास किये जा रहे है। आम लोगों का रूझान अब सरकारी अस्पतालों की बढने लगा है। इसमें आशाओ की महत्वपूर्ण भूमिका है।
इनका मिला सम्मान
आशा संगनी .
नाम स्थान धनराशि
सरिता सरधना 5000
नजमा रोहटा 3000
शकिला माछरा 2000
सम्मानित होने वाली आशा
सम्मेलन में प्रथम ,द्वितीय व त्तीय स्थान पर आने वाली आशा को ५०००, २००० व १००० रूपये नकद व प्रमाण देकर सम्मानित किया गया है। सम्मानित होने वाली आशा में अनिता ,कविन्दी, कमलेश, सोनम, सुनिता, सरोज, बबीता रानी, बबली शर्मा ,सविता ,अनिता , मीनू शर्मा, समिरा, सर्मिष्ठा, सरोज बाला, अमिता, मंजू ,संतोष, सीमा, सुनिता, बबीता, मुकेश, सविता, कमला देवी, बॅाबी ,कमलेश, सरला, पूनम, अर्मिता, पिंकी, शांति, कमलेश, सुविधा, कृष्णा, शबनम, कमला, नवीश को संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य विभाग की डा ज्योत्सना वत्स एसीडीओ ईशा दूहन,,डा पूजा शर्मा ने नकद पुस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । इस मौके पर मंडलीय कार्यक्रम अधिकारी अरविन्द गोस्वामी, एडीएम एफआर सुभाष चन्द्र प्रजापिित ,जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा विश्वास चौधरी, डीसीपीएम हरपाल, जिला मलेरिया अधिकारी सत्य प्रकाश,डीपीएम मनीष बिसारिया, पीपीएम शबाना बेगम आदि मौजूद रहे।
आम जनता तक स्वास्थ्य पहुचाना सरकार का लक्ष्य- सांसद सीसीएसयू बेहतर कार्य करने वाली ३६ आशा को मिला सम्मान 0सीसीएस के सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में आशा सम्मेलन का आयोजन संगिनी को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया