मुजफ्फरनगर, बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने और नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 29 अगस्त को कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन होगा। इस दौरान 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों और किशोरों को पेट के कीड़े निकालने की दवा एलबेंडाजोल खिलायी जाएगी। इसके लिए करीब 1.14 लाख बच्चों को चिन्हित किया गया है। सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के साथ आंगनबाड़ी केन्द्रों , ईंट-भट्ठों और मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों को यह दवा खिलायी जाएगी। 29 अगस्त को जो बच्चे दवा खाने से छूट जाएंगे उन्हें 30 अगस्त से एक हफ्ते तक दवा खिलाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पीएस मिश्रा ने बताया कि यह अभियान वर्ष में दो बार चलाया जाता है। फरवरी में भी अभियान चलाकर बच्चों को पेट के कीड़े निकालने की दवा एलबेंडाजोल खिलाई गई थी। 29 अगस्त को पुनः अन्य विभागों के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग 1 से 19 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को दवा खिलाएगा।
उन्होंने बताया कि एलबेंडाजोल कृमि नाशक गोली है। इसके खाने से बच्चों के पेट के कीड़े निकल जाते हैं। एक से दो साल तक के बच्चों को आधी गोली पीसकर साफ पानी के साथ दी जाएगी, जबकि दो से तीन वर्ष तक के बच्चों को एक गोली पीसकर दी जानी है। तीन वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों-किशोरों को यह गोली चबाकर खानी होती है। आशा कार्यकर्ता आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को यह दवा खिलाएंगी।