ज़हरीली शराब से हुई मौतों पर मृतक आश्रितों को नहीं मिली सहायता जिला प्रशासन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
बाराबंकी ।भारतीय दलित पैंथर मजदूर किसान का एक दिवसीय धरना सम्पन्न । ज़हरीली शराब से हुई मौतों पर मृतक आश्रितों को नहीं मिली सहायता । जिला प्रशासन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन ।भेजे गए ज्ञापन में  भादपै मजदूर किसान के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अवगत कराया है कि उ.प्र.में शराब माफ़ियाओं द्वारा अधिकारियों की मिली भगत से ज़हरीली शराब बेचने का काम करते रहते हैं।जिससे आए दिन अनेकों निर्दोष लोगों की मृत्यु शराब पीने से होती रहती है।मृतक आश्रित परिवारों को आश्वासन के सिवाय आज तक कुछ नहीं मिला ।हाल ही में जनपद की तहसील राम नगर के रानी गंज व आस पास के गाँवों  के अनेकों गरीबों ने सरकारी शराब के ठेके से शराब खरीद कर पी थी।जिससे 27 लोगों की मौत हो गई ,अनेकों की आंखों की रोशनी चली गई, बच्चे अनाथ,पत्नी विधवा एवं बूढ़े मां-बाप बर्बाद हो गए।सरकारी ठेके की आड़ में अवैध एवं जहरीली शराब का धंधा चलता रहता है।पीने वालों के मरने के बाद कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर दी जाती है।लेकिन बिहार प्रान्त की तरह से शराब बिक्री पर रोक नहीं लगाई गई।आने वाले समय में निर्दोषों की जान बचाने के लिए उ.प्र.में सभी प्रकार की शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाया जाना जनहित में आवश्यक है।प्रदेश महासचिव महादेव प्रसाद रावत ने कहा उ.प्र.में तत्काल प्रभाव से सभी प्रकार की शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाया जाय।यदि ऐसा न हुआ तो शराब बिक्री बन्द होने तक रेल जाम व रोड जाम जैसे जन आन्दोलन जिले स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक करने को बाध्य होंगे। रानी गंज व आस-पास के मरने वाले 27 परिवारों को 20-20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता व आश्रितों को नौकरी, विधवाओं को पेंशन,बच्चों को स्नातक तकनि:शुल्क शिक्षा व शराब पीने से बीमार होने वाले लोगों को 10-10लाख रूपये आर्थिक सहायता तथा सभी मृतकों के आश्रितों को प्रधानमंत्री आवास व एक - एक  एकण जमीन दिलाया जाय।इस मौके पर महादेव प्रसाद रावत के साथ बाबा भोगे लाल,सावित्री उर्फ ननकी,शान्तिदेवी,रेखा देवी,सरस्वती देवी,गंगा राम चौधरी एडवोकेट, कमलेश कुमार एडवोकेट, जवाहर लाल एडवोकेट, बलदेव प्रसाद गौतम, पारस नाथ यादव,राम सुरेश गौतम, हरिश्चन्द्र गौतम, डा.जवाहर लाल,शिव बालक,केशव राम यादव,अयोध्या प्रसाद, सुरेश चन्द्र रावत,मन्नूलाल गौतम,सियाराम गौतम,अरविंद कुमार गौतम,विक्रम भारती, राम मनोहर,इन्द्राशर्मा व जनपद के तमाम कार्यकर्ता गण मौजूद रहे ।