यूपी में संसाधनों की कोई कमी नहीं, इसे एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाएंगे: योगी आदित्यनाथ

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुपूरक बजट पर बोलते हुए विधानसभा में कहा कि उत्तर प्रदेश सही रास्ते पर है। प्रदेश में संसाधनों की कोई कमी नहीं है। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा युवा ऊर्जा है। हम यूपी को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाएंगे।


उन्होंने कहा कि यूपी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को 12 लाख 81 हजार घर दिए गए हैं जो कि एक बड़ी उपलब्धि है उन्होंने कहा कि प्रदेश का माहौल बदला है आने वाले वक्त में हर क्षेत्र में निवेश लाएंगे और रोजगार के अवसर पैदा होंगे।