विद्युत व्यवस्था को लेकर भाकियू ने दिया ज्ञापन

सिद्धौर, बाराबंकी। विद्युत केन्द्र से ग्रामीण विधुत सप्लाई व्यवस्था ध्वस्त होने से नाराज भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओ ने उपखण्ड अधिकारी देवीगंज को ज्ञापन सौंपकर विद्युत व्यवस्था सही किते जाने की मांग की है।
    विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र सरसा गांव के पास बना सिद्धौर पावर हाउस  संचालित है।जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के तहसील अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह वह ब्लाक अध्यक्ष बीरेंद्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ के साथ देवीगंज स्थित उपखंड अधिकारी से   ग्रामीण  क्षेत्र की विधुत सप्लाई लगभग एक सप्ताह से ध्वस्त है।  जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी की अनदेखी के चलते शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।जिसको  सही करने को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ता 30 जुलाई तक यदि विद्युत सही नहीं हुई तो  धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। इस दौरान हैदरगढ़ तहसील अध्यक्ष महेश प्रसाद रावत, सत्यनाम यादव पन्नालाल गुप्ता,माताफेर यादव अनिल कुमार, मेवालाल रावत अवधराम सहित कई कार्यरता मौजूद रहे।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image