विधायक सतीश शर्मा ने 230 पात्रों में वितरित किए आवास स्वीकृत पत्र

टिकैतनगर, बाराबंकी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पूरेडलई ब्लाक के दो सौ तीस लाभार्थियों को आवास स्वीकृत पत्र  विधायक सतीश चंद शर्मा द्वारा वितरित किए। 
विकास खंड पूरेडलई के परिसर में खंड विकास अधिकारी आदित्य तिवारी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ।ब्लाक के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पात्र लाभार्थियों जिनके आवास स्वीकृत हो चुके हैं उनको स्वीकृत पत्र क्षेत्रीय विधायक सतीश चंद शर्मा द्वारा दो सौ तीस लाभार्थियों को वितरित किए गए।आवास के स्वीकृत पत्र पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी दौड़ गई। इस मौके पर विधायक ने कहा कि यह आवास योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें सभी वर्गों को बिना भेदभाव के पात्रता की श्रेणी में आने पर अपने आप चयन हो जाता है। इसमें पात्र लोग किसी को भी रुपये देने की जरूरत नहीं है। अगर कोई उनसे रुपया मांगता है तो उनको बताए।2022 तक प्रत्येक गरीब व्यक्ति पर अपना घर होगा। उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन होगा तथा सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन भी दिया जा रहा है। कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं को गरीब परिवार तक पहुंचाना ही सरकार का लक्ष्य है। प्रशासन भी इसमें सहयोग करे। स्वच्छता का विषेश ध्यान रखा जाए। खुले मे शौच न करे।खंड विकास अधिकारी आदित्य तिवारी ने कहा कि जिन लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त जा चुकी हैं वह लाभार्थी अपना आवास बनवाना शुरू कर दें और जिन लाभार्थियों के खाते में अभी पहली किश्त नहीं पहुंची है उनके खाते में पहली किश्त जल्द से जल्द पहुंच जाएगी। जवाहर लाल वर्मा, पवन सिंह रिंकू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख दीपक सिंह, लक्ष्मीकांत मौयार्, विभाकर सिंह, राम अक्षयबर लोधी, दयाराम पांडेय, आदि लोग मौजूद रहे।