तीन तलाक मुस्लिम महिलाओं के लिए कलंक :-देवेन्द्र , 

राज्यसभा में तीन तलाक बिल पारित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए  भाजपा विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र संयोजक देवेन्द्र नाथ मिश्र ने कहा कि तीन तलाक देश के नौ करोड़ मुस्लिम समाज की महिलाओं के लिए कलंक था।इस बिल को पारित कराने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार और समर्थन देने वाले सभी राजनैतिक दलों का धन्यवाद जिन्होने सदियों से चली आ रही इस कुप्रथा को समाप्त ही नही किया बल्कि दोयम दर्जे का जीवन जी रही महिलाओं को सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार प्रदान किया है।अमानवीय विशिष्ट अधिकार के दुरुप्रयोग करने पर अपराधिक कृत्य मानकर कठोर कार्यवाही की अनुशंसा की है ये सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण के साथ मुस्लिम महिलाओं की समानता और सुनहरे भविष्य के लिए उठाया गया ऐतिहासिक कदम है। जो निश्चित रूप से एक मुस्लिम समाज की महिला के साथ उसके माँ,बाप,भाई,बहन और सभी परिजनो को सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार देगा।इस बिल का विरोध महिलाओं के प्रति संकुचित विचारधारा वाला ही व्यक्ति कर सकता है जो स्वस्थ समाज के लिए कदापि अनुचित है.
प्रशन्नता व्यक्त करने वालों में आशुतोष पांडे.देवेश सिंह.अनुराग पांडे.मनोज दुबे.रमेश त्रिपाठी.श्याम हेला.मनोज शर्मा.विष्णु पाण्डे.भारती द्विवेदी.अजय राजेंद्र.मो.कामरान.नमित शर्मा,अमित श्रीवास्तव,मनीष पांडे,इश्तियाक हैदर.बृजेश ओझा.चंद्रमा यादव.विकास ओझा.सूबेदार मिश्र.आलोक त्रिपाठी.नन्दलाल पटेल.दिनेश गुप्त आदि रहे।