सिल्ट सफाई में भ्रष्टाचार के कारण परेशान हैं किसान

बाराबंकी। नहर विभाग व सिंचाई विभाग की लापरवाही व भ्रष्टाचार किसानों पर भारी गुजर रहा है। जहां धान रोपण के समय जब पानी की सबसे ज्यादा जरूरत रहती है तब ही नहरों की टेल तक सिल्ट सफाई मानक अनुरूप न किए जाने से पानी नहीं पहुंच पा रहा है और किसान परेशान हैं। शिाकायत करते हुए बंकी खण्ड विकास के किसान स्वंत्रत कुमार रावत, हरिशचंद्र, रोशनलाल, विजय, भगवती प्रसाद, खुशीराम, रामसुचित आदि ने बताया कि बरौली राजबहा से जुड़ी लखैचा माइनर सिल्ट से पटी पड़ी है किसानों में हाहाकार मचा हुआ है धान की रोपाई का समय है विभाग की अनदेखी से ग्रामीण परेशान होकर खुद चंदा लगाकर नहर की सफाई करा रहे हैं।