शोहदों को जारी होगा रेड कार्ड, नहीं सुधरे तो कठोर कार्यवाही:  नवागत एसपी ने संभाला पदभार

बाराबंकी। नवागत एसपी आकाश तोमर ने पदभार ग्रहण करते हुए अपराधियों को सख्त चेतावनी जारी करते हुए पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि शोहदों, मनचलो अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होगी। जिससे आम जनता सुकून की सांस ले सके और उसे सुरक्षा का अहसास हो। उन्होंने कहा कि जहां बेहतर पुलिसिंग करके शातिर अपराधियो पर शिकंजा कसने का उनका प्रयास रहेगा वहीं एण्टीरोमियों स्काट सहित बाजारों आदि में सादी वर्दी में पुलिस की तैनाती कर छुपे रूस्तम टाईप अपराधियों पर भी पुलिस गिरफ्त बनाएगी।
बताते चले कि पूर्व एसपी अजय साहनी का स्थानांतरण पद्दोन्नती के साथ एएसपी मेरठ होने के बाद रिक्त हुए एसपी पद पर सन 2013बैच के आईपीएस आकाश तोमर ने गुरूवार को पदभार ग्रहण किया। जिला अलीगढ़ निवासी आईपीएस आकाश का यह तीसरा जिला बतौर एसपी है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि आईपीएस बनने के बाद उनकी तैनाती पहले बरेली जिले में एएसपी के पद पर हुई थी। जहां वे 15माह तैनात रहे। इसके अलावा कबीरनगर व बतौर एसपी सिटी गाजियाबाद भी इनकी तैनाती रही है। जहां से इनका स्थानांतरण जिले के एसपी पद पर हुआ। तेजतर्रार एसपी ने बताया कि अवैध शराब सहित तमाम मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के साथ बढ़ रहे साइबर क्राइम पर अपनी पकड़ बेहतर करना उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा। साथ ही पुलिस के व्यवहार के प्रति बदलाव के बारे में भी एसपी आकाश की सोच नए जमाने की है और आजादी पूर्व पुलिस की छवि से वह विभाग को मुक्ति दिलाने के पक्षधर दिखे। शोहदों को रेड कार्ड व बालिकाओं व महिलाओं को आन लाइन शिकायतों के प्रति जागरूक करने के प्रति भी पुलिस द्वारा जागरूकता चलाने के विषय में प्रयास की बात एसपी ने बताई।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image