सेल ने भूकम्प रोधी सरिया बनाया कर्मचारियों को टी-शर्ट व टोपियां बांटी गई।

प्रयागराज,स्टील अथॉरिटी आफ इण्डिया लिमिटेड कंपनी में सेल बिजनेस मैनेजर प्रेम कुमार सिंह ने सभी कर्मचारियों  को टी-शर्ट और टोपियाँ बांटी।शेल मे एक नया ब्रांड सरिया आया है जिसका नाम है( सेल सिक्योर) जो भूकंम्प रोधी है उसी के रखरखाव और उससे होने वाले लाभ के बारे में प्रेम कुमार ने बताया कि सेल सिक्योर सरिया अभी तक कोई कम्पनी नहीं बनाया है। आप सब अगर मकान बनाते हैं तो डीलर द्वारा प्राप्त सकते हैं, या सेल से जुड़कर ले सकते हैं  इसे आधुनिक तकनीक द्बारा बनाया गया है इसका टेस्ट भी हो चुका है अभी 8mmसे20mmतक सेल यार्ड नैनी प्रयागराज मे उपलब्ध है आप सब इसका उपयोग जरूर करे।कार्यक्रम में  मीना सर, डि आर शर्मा, अरुण कुमार यादव, राजेश यादव, एवं मेंसर्स एस के शर्मा स्टाप- आत्मा राम तिवारी, डि बनर्जी, राममिलन, मिश्रा, सूबेदार एवं समस्त रिगर स्टाप आदि लोग शामिल रहे।।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image