सबेहा के 42 व सिद्धौर के 20गावों की बिजली दो दिन से गायब, परेशानी

सिद्धौर, बाराबंकी। विद्युत उपकेन्द्र सूरजपुर व सिद्धौर के अन्तर्गत आने वाले सुबेहा फीडर के करीब 42 गांव व सिद्धौर फीडर के करीब 20 गावो में पिछले 30 घण्टो से विद्युत आपूर्ति ठप है। उपभोक्ता हलकान है लेकिन विभागीय अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे है शिकायत पर फाल्ट होने की बात कह कर पल्ला झाड़ लेते है। 
  ऐसा पहली बार नही हुआ है इससे पूर्व पिछले मई महीने से लेकर अब तक दर्जनो बार सुबेहा वह सिद्धौर  फीडर के अन्तर्गत आने वाले गांवों की बत्ती गुल हो चुकी है। बुधवार को भोर करीब 4 बजे से गुल हुई बत्ती गुरूवार दोपहर 2 बजे तक नही आयी। पता चला है कि सिद्धौर फीडर के  कन्हवापुर धौरहरा गढ़ी, तिलसिया पूरे  पहलवान,रिठूरनपुरवा भोलागंज दुरौधा सुबेहा फीडर के 42 गांवो में आपूर्ति  शुरू नही हुई। पहले 33 हजार में फाल्ट बतायी गई। जब 33 हजार सही हो गई तो 11 हजार में फाल्ट बतायी गई। हर बार फाल्ट होने पर उपभोक्ताओ ने शिकायते की परन्तु विभाग द्वारा समस्या का दीर्घकालिक समाधान करने के बजाय जुगाड़ू नीति अपनाए जाने से हर हफ्ते सिद्धौर व सुबेहा फीडर फेल रहता है। लाइनमैन अशोक तिवारी द्वारा नियमित पेट्रोलिंग न किए जाने से 2-2 दिन तक फाल्ट ही ढूंढे नही मिलती है। उपकेन्द्रो में तैनात संविदाकर्मी फारूक  मनोहर व मुरारी पाठक सिर्फ कारखानो व सबमर्सिबल ( नलकूप) की फाल्ट दुरूस्त करने में ही ज्यादा रूचि रखते है। अन्य फाल्ट को सही करने में ज्यादा रूचि नही दिखाते। यही कारण है कि लोकल फाल्ट दुरूस्त होने में 2- 4  दिन बीत जाते है। इस सम्बन्ध में जेई अजय कुमार व एमके शर्मा का कहना है कि फाल्ट ढूंढकर सप्लाई जल्द ही चालू कर दी जाएगी।