पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से उलझा स्नेहलता हत्याकाण्ड गोली से नहीं धारदार नोकीले हथियार से हुई हत्या अलीगंज निवासी युवती से पति की आशनाई, बनी वजह

फतेहपुर, बाराबंकी। देर रात गोलीमार कर विवाहिता की हत्या का मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उस समय और उलझ गया जब पता चला कि मौत का कारण गोली नहीं बल्कि कोई नूकीला धारदार हथियार से विवाहिता की मौत हुई। अब जांच इस बात की होनी है कि हत्या वहीं की गई या कहीं और करके वहां स्टेज की गई, क्यूंकि पुलिस ने घटना स्थल से कोई धारदार नूकीला हथियार बरामद नहीं किया। अब चर्चा में यह भी वायरल है कि जिस गाड़ी को पुलिस ने मौका ए वारदात से बरामद किया उसमें भी खून का कोई निशान पुलिस को नहीं मिला। 
फतेहपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर निवासी भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री राहुल सिंह की पत्नी स्नेहलता की हत्या का मामला उस समय और उलझ गया। जब अन्त्यपरीक्षण दौरान दो चिकित्सकों के पैनल ने यह पाया कि हत्या की वजह गोली नहीें बल्कि कोई नूकीला धारदार असहला था जिसके वार से स्नेहलता की मौत हुई। पहले गोली मार का हत्या की बात कही जा रही थी, पर पोस्टमार्टम में स्नेहलता के सीने पर तीन घाव के निशान थे। बताते चलें कि की छह जुलाई की रात हत्या कर दी गई थी। बहराइच के कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कड़सर बिटौरा निवासी मृतका के पिता राम कुमार संिह ने राहुल सहित उसके परिवार के कुल छह लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। मेयो मेडिकल कॉलेज में नौकरी करने वाली स्नेहलता पति राहुल के साथ कोतवाली नगर के मयूर विहार में रहती थी। छह जुलाई की मोहम्मदपुरखाला जाने के लिए राहुल पत्नी के साथ कार से निकला था। फतेहपुर सीओ के घर पहुंचे राहुल ने सूरतगंज मार्ग पर लूट के दौरान पत्नी की हत्या की सूचना दी थी। अलग-अलग बयान दे रहे पति राहुल को पुलिस ने शक के आधार पर हिरासत में ले लिया था। वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र की चर्चाओं को सही मानें तो मामले में दहेज भी हत्या का कारण कम और आरोपी पति की दूसरी जगह आशनाई ज्यादा रही। जिसके चलते स्नेहलता हत्याकाण्ड स्टेज हुआ। 
प्राप्त जानकारी अनुसार लखनऊ अलीगंज निवासी युवती से संबंध की भी पुष्टि हो गई है। कॉल डिटेल से राहुल द्वारा किसी और व्यक्ति को फोन करने की भी बात प्रकाश में आई है। जबकि, उस दौरान वह बेहोश होने की बात कह रहा था। आशंका जताई जा रही है कि स्नेहलता की हत्या देवा के आसपास ही कर दी गई थी। वहीं सूत्रों की मानें तो हत्या में पति के साथ कुछ और लोगों के भी शामिल होने की बात भी पुलिस की जानकारी में आने की बात चर्चा का विषय बनी हुई है। अभी तक हुई जांच व साक्ष्य के आधार पर पुलिस हत्या के पति के ही शामिल होने की बात मान रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार को भी एएसपी आरएस गौतम और सीओ एके वर्मा ने घंटों पूछताछ की। वहीं एसपी आकाश तोमर ने हत्या का राजफाश शीघ्र होने की बात बताई है।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image