पूर्व मंत्री गोप ने किया सालाना उर्स का फीता काटकर उद्घाटन

सतरिख, बाराबंकी। दरगाह शरीफ हजरत सैय्यद सालार साहू गाजी रह0 बूढ़े बाबा के यौम-ए-विसाल (स्वर्गवास) के अवसर पर वार्षिक आयोजित होने वाले उर्सध्मेले का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द सिंह गोप ने फीता काट कर किया। 
श्री गोप ने कहा कि आपसी प्रेम एवं सदभाव की मिसाल यह मजार शरीफ अमन का पैगाम देती है यहां आकर मन को शान्ति मिलती है। यही कारण है कि दिन ब दिन प्रत्येेक धर्म एवं समुदाय के जायरीनों की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं और दूर दराज से सभी धर्मों के लोग यहा आकर माथा टेकते हैं अपनी मनोकामनायें व्यक्त करते हैं और श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। 
मुख्य अतिथि ने आस्ताने पर फूलों की डाली एवं चादर पोशी की और मुल्क-ओ-कौम की अमन-ओ-सलामती की दुआएं मांगी। साथ ही एकता एवं भाईचारें पर गोष्ठी हुई इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सपा हाफिज अयाज अहमद, पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष सपा डॉ0 कुलदीप सिंह, हशमत अली गुड्डू, तनवीर अहमद, मो0 सलीम, मो0 सरवर, अभिषेक श्रीवास्तव, नीरज यादव, अशफाक अली मलिक, आदि लोग उपस्थित रहे।