पलायन पोस्टर की खुली पोल    सस्ती प्रोपट्री खरीदने के लिये मकानों के बाहर लगाये थे पोस्टर 

मेरठ । शास्त्री नगर के सैक्टर ८ में संप्रदाय विशेष के आपराधिक से तंग आकर हिन्दु परिवारों के पलायन की बात पुलिस ने जांच में झूठी साबित हुई है। कुछ लोगों ने सस्ती प्रोपट्री खरीदने के लिये मकानों के बाहर रातो रात पोस्टर लगवाए थे। पुलिस अब ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने में जुट गयी है। जो शहर का माहौल खराब करने में जुटे है। 
 एसपी सिटी अखिलेश नारायाण सिंह ने बताया है इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिन्होंने यह खेल कर पुलिस महकमें की नींद हराम कर दी थी। 
 बता दें शनिवार को शनिवार को शास्त्री नगर के सैक्टर ८ में यह मकान बिकाऊ के पोस्टर के बाद पुलिस महकमें हडकंप मच गया था। दरअसल हाईकोर्ट के आदेश के बाद डेरी संचालकों को शहर से बाहर क रने आदेश है। शहर में काफी संख्या में ऐसे लोगे डेरी संचालन में जुडे है। उनके पास कोई कारोबार न होने के कारण वह शहर में अपनी प्रोपट्री को बेचकर शहर से बाहर जाना चाह रहे है। जिससे वह डेरी कारोबार वहां पर रह कर कर सके। यही मामला राकेश गुप्ता के साथ भी हुआ। दरअसल उन्होंने अपने मकान का सौदा राकेश गोयल से कार दिया था। ज्यादा कीमत मिलने पर उन्होंने अन्य किसी को मकान को बेचने की बात शुरू कर दी। राकेश गुप्ता किसी तरह मकान अन्य किसी को न बेच पाये। इस लिये उन्होंने अन्य लोगों के साथ मिलकर रात के समय कई मकानों के बाहर यह मकान बिकाऊ के पोस्टर चिपका दिये थे। मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो आलाधिकारी आनन फानन में सैक्टर ८ में पहुंचे तो वहा पर हकीकत पता चली। दरअसल नियम है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति को अपना मकान व प्रोपट्री बेच सकता है। अब पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाही करने की तैयारी शुरू कर रही है। जिन्होंने सम्प्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की है।  
 बाक्स में लगाने का कष्ठ करें 
 शक के घेरे में आया प्रहलाद नगर का पलायन का मुददा 
 शास्त्री नगर के सैक्टर आठ की पलायन की पोल खुलने के बाद पुलिस ने नये सिरे से प्रहलाद नगर के पलायन के मामले की जंाच पडताल आरंभ कर दी है। पुलिस को शक है वहां पर भी सस्ती प्रोपट्री को खरीदने के लिये यह खेलते हुए साम्प्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की गयी।