नवनिर्मित सार्वजनिक शौचालयों के टैंक हो रहे ध्वस्त। सार्वजनिक शौचालयों में लटका मिला ताला  12 वर्ष से एक ही जगह तैनात लिपिक सतीश श्रीवास्तव के सहारे नगर पंचायत कार्यालय सुबेहा

 सुबेहा बाराबंकी-- बाराबंकी की नगर पंचायत सुबेहा मैं अभी हाल ही में बना नवनिर्मित सार्वजनिक शौचालय शोपीस बनकर रह गया है और मामूली से ही बरसात में शौचालय के टैंक ध्वस्त हो रहे हैं तथा शौचालयों में ताला लटका हुआ है
 जानकारी के अनुसार सुबेहा नगर पंचायत के गढ़ी वार्ड में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण सन 2018-19 चौदहवें वित्त आयोग की धनराशि से किया गया था जिसका ताला आए दिन बंद रहता है तथा शौचालय के टैंक में ढक्कन भी नहीं हैं शौचालय के टैंक के बगल चारों ओर मिट्टी धंसने से बड़ी बड़ी खांधी हो गई है जिसके चलते बरसात में पानी भरता चला जा रहा है पूरा शौचालय ध्वस्त होने की कगार पर है
   वहीं जब इस संबंध में अधिशासी अधिकारी सना सगीर से बात की गई तो बताया कि हमें जानकारी नहीं है अभी मैं लिपिक सतीश श्रीवास्तव से जानकारी कर इसे जल्द से जल्द सही करवाया जाएगा वही तब तक बाहर खड़े लिपिक सतीश श्रीवास्तव जो कि आज लगभग 12 वर्ष से एक ही जगह इसी नगर पंचायत कार्यालय सुबेहा में तैनात हैं जब उनसे जानकारी की गई तो उन्होंने पत्रकारों से सीधे मुंह बात ना करके बताया कि यह तो चलता रहता है और कहा कि यह हाल तो पूरे प्रदेश का है ऐसे में जब एक लिपिक के द्वारा पत्रकारों को जवाब दिया जाएगा तो नगर पंचायत कार्यालय में आम नागरिक का क्या होगा