मैंगों पार्टी में बच्चों ने मचाई धूम लिया जमकर आनंद

बाराबंकी। राम सेवक यादव स्मारक इण्टर कालेज के प्रांगण में मैंगो पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पीली पोशाक में नन्हें मुन्ने बच्चों ने हरे-भरे पौधो, गुब्बारो आदि से सुसज्जित मंच पर मैंगो पार्टी का पूरे हर्षोल्लास के साथ आनन्द लिया। 
शनिवार को लखपेडाबाग मोहल्ले स्थित राम सेवक यादव स्मारक इण्टर काॅलेज प्रांगण में आयोजित मैंगो पार्टी का तमाम बच्चों ने जमकर आनंद लिया। पीले रसीले आम और पीले रंग की वेष भूषा में आज का दिन 'यलो डे' का प्रतीक बन गया।  फलों के राजा आम के मधुर स्वाद का आनन्द लेते हुए बच्चों ने सबका मन मोह लिया। इस आम की बहार में यह मैंगो पार्टी बच्चों के लिये यादगार बन गयी। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को रंग परिचय आम की फसल का समय, उसकी मधुरता और उसके गुणों की जानकारी भी दी गयी। इस प्रकार 'आम के आम गुठलियों के दाम' कहावत चरितार्थ हो गयी। 
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक डाॅ0 विकास यादव ने कहा कि वैसे तो हम विद्यालय में हम अन्य बहुत से दिवस मनाते हैं, और सबकी अपनी अलग-अलग महत्ता हैं। लेकिन यह दिवस विशेष रूप से बच्चो के लिये अपनी अलग खासियत रखता हैं। फलों का राजा आम यूं ही नहीं कहा जाता। आम अपने नाम के अनुरूप साधारण से लेकर विशिष्ट जन तक एक समान रूचिकर फल है। 
इस अवसर पर डाॅ0 जगन्नाथ वर्मा, अशोक सिंह, होरी लाल गुप्ता, कृष्ण बहादुर सिंह, प्रकाश चन्द्र त्रिवेदी, धर्मेन्द्र वर्मा, सविता गुप्ता, वीना गुप्ता, रितु शर्मा, कृष्णा मिश्रा, शैल शर्मा, अन्जुला,  वर्मा सहित समस्त अध्यापक-अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।