किसान से लुटेरों ने सरेआम लूट ली 17हजार की नगदी

मसौली, बाराबंकी। मंगलवार की देर शाम मसौली चैराहे से सरसो बेच कर घर वापस जा रहे एक किसान से कार सवार लुटेरों ने 17 हजार की नगदी लूटकर फरार हो गये। पीड़ित किसान ने थाना मसौली में तहरीर दी है।
 थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुर मजरे सादामऊ निवासी जगजीवन प्रसाद पुत्र हेतराम वर्मा कस्बा मसौली जाने वाले मार्ग पर स्थित राजेन्द्र नाग की चक्की पर 6 कुन्तल 51 किलो0 सरसो 24 हजार 740 रूपये की बेचीं थी जिसमे राजेन्द्र ने किसान जगजीवन प्रसाद को 16 हजार 740 रुपया दिया था जिसे पैंट की जेब में रखकर जगजीवन पैदल घर वापस आ रहा था कि मयूर ढाबे के निकट पीछे से आयी कार जिसमे एक महिला व तीन पुरुष सवार थे जिन्होंने बांसा का पता पूछा और गाड़ी में खिंचने लगे इतने में ही उक्त लोगो ने मेरी जेब काटकर पूरा पैसा लेकर वापस मसौली की ओर फरार हो गये। पीड़ित ने शोर मचाया परन्तु सुनसान स्थान होने के कारण लोग मदद के लिए नही आ सके। पीड़ित किसान ने थाने पर तहरीर दी है।
थानाध्यक्ष सन्तोष सिंह ने बताया कि लूट की जानकारी होते ही चेकिंग की गयी तथा घटना स्थल का मुआयना किया गया। तहरीर मिली है जाँच की जा रही है।