कैबिनेट बैठक आज, 2019-20 के अनुपूरक बजट सहित कई अहम प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में होने वाली प्रदेश कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले होंगे। विधानमंडल की बैठक से पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 के पहले अनुपूरक बजट व लखनऊ के दो अधूरे रेल उपरिगामी सेतु को पूरा करने से जुडे़ प्रस्तावों पर विचार की संभावना है। बैठक के बाद अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश किया जाएगा। बजट का आकार करीब साढ़े 15 हजार करोड़ रहने की संभावना है।


सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट की बैठक सुबह साढ़े नौ बजे होगी। लखनऊ में उत्तर रेलवे के लखनऊ-बाराबंकी रेलवे लाइन के किसान पथ (फैजाबाद रोड से मोहनलालगंज रोड तक) व रेलवे पोल संख्या 1078/14-1078/20 के बीच शारदा नहर के किलोमीटर नंबर-147.405 के बाईं और दाईं पटरी पर चार लेन के दो अलग-अलग रेल उपरिगामी सेतु निर्माणाधीन हैं। इनका काम अधूरा पड़ा है। लोक निर्माण विभाग ने इसे पूरा करने की कार्ययोजना कैबिनेट के विचार के लिए भेजी है। 
इस पर निर्णय की संभावना है। इसके अलावा शाहजहांपुर, बरेली व मुरादाबाद में अटल नवीकरण और शहरी रूपांतरण मिशन के तहत सैप वर्ष 2017-20 के अंतर्गत सीवरेज योजना से जुड़े प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image