जिला प्रशासन ने किसान नेताओं से की समस्याओं पर वार्ता

बाराबंकी। भारतीय किसान मजदूर दलित यूनियन के तत्वाधान में दिनांक 25 जून 2019 को एक विशाल धरना प्रदर्शन करके जिला प्रशासन को 21 सूत्रीय मांग पत्र दिया गया था। जिसपर डीएम डाॅ आदर्श सिंह ने किसानों को बुधवार 3जुलाई को सुनवाई कर मामलों के निस्तारण का आश्वासन दिया था। जिसपर नियत दिन बुधवार सुनवाई के लिए कलेकट्रेट स्थित सभागार में किसान प्रतिनिधियों यानी संगठन के पदाधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने वार्ता करते हुए 21सूत्रीय मांगपत्र पर विस्तार से चर्चा की। वार्ता में जिलाधिकारी महोदय व नवागत पुलिस अधीक्षक के ना होने के कारण अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय तथा संबंधित विभागों के आला अफसरों की मौजूदगी में वार्ता आरम्भ की गई तथा जनपद में चल रहे टोल प्लाजा के मैनेजरों को भी बुलाया गया था
   वार्ता में संगठन के जिला अध्यक्ष राधे लाल यादव व जिला प्रभारी शुऐब राईन ने बताया कि जनपद के कोने-कोने  मे आज प्रशासन की उदासीनता के कारण किसान परेशान हैं जिससे मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, खाद एवं रसद विभाग, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, बिजली विभाग आदि विभागों से संबंधित जटिल समस्याएं थी जिला प्रशासन द्वारा वार्ता में यह आश्वासन दिया गया है कि जो समस्या जिला स्तर से निपट सकती है उन्हें निपटाया जाएगा शेष समस्या शासन स्तर पर वार्ता करके शीघ्र ही निस्तारित कर दी जाएंगी 
मुख्य रूप से भारतीय किसान मजदूर दलित यूनियन के प्रदेश सचिव सौरभ श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष राधेलाल यादव, जिला प्रभारी शुऐब राईन, प्रियेश जयसवाल, शहजादे सिद्दीकी, उस्मान राइन आदि तमाम किसान नेता मौजूद रहे।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image