इविवि: उपाध्यक्ष अखिलेश यादव को कुलपति से मिलने से रोकने पर हंगामा

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) से ब्लैक लिस्ट किए गए छात्रसंघ के उपाध्यक्ष अखिलेश यादव को कुलपति से मिलने से रोकने पर सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। उपाध्यक्ष और चीफ प्रॉक्टर के बीच तीखी झड़प हो गई। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए कर्नलगंज थाने में तहरीर दी है। इविवि के नॉर्थ हॉल में कुलपति प्रो. रतन लाल हांगलू के काव्य संग्रह का विमोचन था। कुलपति वहां मौजूद थे। इस बीच छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव कई छात्रों के साथ कुलपति से मिलने पहुंचे लेकिन उपाध्यक्ष को पुलिस ने बाहर ही रोक दिया। चीफ प्रॉक्टर ने उपाध्यक्ष को वापस जाने के लिए कहा लेकिन उपाध्यक्ष का कहना था कि वह कुलपति से मिलकर अपनी बात रखना चाहते हैं। उन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है, परिसर में उनका प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया और अब तक किसी भी पाठ्यक्रम में दाखिला नहीं ले सकता हैं।
वह कुलपति से मिलकर पूछना चाहते थे कि उनके साथ यह कार्रवाई क्यों की गई। वह तो केवल लोकतांत्रिक तरीके से छात्रसंघ की बहाली के लिए संघर्ष कर रहे थे। चीफ प्रॉक्टर से झड़प के बाद पुलिस ने उपाध्यक्ष को वहां वापस भेज दिया। उपाध्यक्ष का आरोप है कि चीफ प्रॉक्टर ने उनकी स्नातक की डिग्री वापस लेने की धमकी दी। मामले में अखिलेश ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है। वहीं, चीफ प्रॉक्टर प्रो. रामसेवक दुबे ने भी अखिलेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।


चीफ प्रॉक्टर का कहना है कि अखिलेश ने वहां हंगामा किया और परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित होने के बावजूद उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश करते हुए नियमों का उल्लंघन किया।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image