गौआश्रय पर अव्यवस्थाओं को लेकर आंदोलित शिवसैनिकों ने दिया ज्ञापन

बाराबंकी। गौआश्रय स्थ्ल पर अव्यवस्थाओं को देख आंदोलित शिवसैनिकों ने शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही व बंकी ब्लाक प्रमुख प्रेम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम नारायण यादव को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने कहाकि पूरे जनपद के गौ आश्रय स्थल में गोवंश की दुर्दशा हो रही है मृत गायें कई कई दिन शेडो में पड़ी रहती है। चारा सिर्फ दुधारू गायों को दिया जाता है। शेड छोटे होने और गोवंश की संख्या अधिक होने से गाये बीमार होकर दम तोड रही है बीमार गायों के समुचित इलाज की व्यवस्था नही है। श्री विद्रोही ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सुधार नही लाया गया तो विशाल  धरना प्रदर्शन किया जाएगा
इस अवसर पर शिवसेना जिला वरिष्ठ उप प्रमुख शेर बहादुर शेरा, पं संजय शर्मा, जिला उप प्रमुख आलोक बाल्मीकि, कमलेश चैहान, युवासेना जिला प्रभारी पवन पाडेय, जिला प्रमुख मनोज सिंह मिंटू, भवानी सेना जिला प्रमुख मीरा श्रीवास्तव, भवानी सेना अयोध्या मंडल प्रमुख सविता श्रीवास्तव, युवासेना नगर उप प्रमुख बच्चू लाल, युवासेना तहसील सिरौली गौसपुर प्रमुख संदीप अवस्थी, ब्लाॅक प्रमुख सिरौली दीपक मिश्रा, अमन यादव नगर महासचिव,सदाशिव यादव नगर सचिव,अमन सोनकर, विद्यार्थी सेना जिला प्रमुख संस्कार श्रीवास्तव, शिवसेना देवा ब्लाॅक प्रमुख राज बहादुर सिंह, रामसिंह, वीर बहादुर सिंह आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।