गरीब किसान की फसल को दबंग प्रधान ने किया नष्ट

दरियाबाद, बाराबंकी। सत्ता से नजदीकी और ग्राम प्रधान का रूआब इस कदर सर चढ़ कर बोला कि उन्हें गरीब दलित किसान की लहलहाती फसल तक नजर नहीं आई और तो और गरीब किसान की दो जून की रोजी रोटी मुहैय्या करवाने में सहायक भूमि को भी हथियाने की फिराक में जेसीबी मशीनों व ट्रैक्टर से जोतवा कर चकमार्ग में तब्दील कर दिया। उसपर भी हद यह कि कहावत जुल्मी माारे और रोय भी न दे की तर्ज पर जबरदस्ती पर विरोध कर रहे दलित गरीब किसाान को बुरी तरह मारा पीटा और जातिसूचक शब्द सहित गंदी गंदी गालियों से नवाजते हुए खदेड़ दिया। यहीं हद नहीं हुई तो खदड़ते हुए धमकी भी दी कि कहीं शिकायत की तो ठीक नहीं होगा। ग्राम प्रधान की दबंगई से परेशान दलित  ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। 
प्राप्त जानकारी अनुसार मामला थाना दरियाबाद से संबंधित है। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालपुर गुमान निवासी राम केवल रावत पुत्र नौमीदीन रावत का आरोप है कि 05 जुलाई की रात को उनकी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान दिलीप कुमार वर्मा उर्फ मल्हू जे सी बी मशीनों से उसके मेंथा की फसल के बगल चकमार्ग खुदवा पटवा रहें थे और उसकी मेंथा की फसल भी खुलवा डाली जिससे उसकी हजारों रूपये की मेंथा की फसल नष्ट हो गयी। पीड़ित का आरोप है कि शनिवार की सुबह वह इसकी शिकायत करने के प्रयास में पहले ग्राम प्रधान के पास पहुँचा तो दबंग ग्राम प्रधान ने न सिर्फ दलित गरीब किसान को जाति सूचक शब्द कहते हुए गंदी गंदी गांलियां देने लगा बल्कि उसने किसान पर हमला बोलते हुए उसे बुरी तरह मारा पीटा और धमकी देकर कि शिकायत किया तो ठीक नहीं होगा वहां से खदेड़ दिया। वहीं थाने पर भी सुनवाई न होने पर पीड़ित गरीब दलित किसान ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की फरियाद की है।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image