एसपी ने थाना मसौली का किया औचक निरीक्षण

मसौली, बाराबंकी। पुलिस की कार्यशैली को सुधारने का प्रयास अब दिखलाई पड़ने लगा है। जहां कई लोगों को इधर उधर करके सुधार की कवायत सामने आई तो अब औचक निरीक्षण कर विभाग में लापरवाह लोगों पर शिकंजा कसने का प्रयास सामने आया है। जिसमे देर रात पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने थाना मसौली का आकस्मिक निरीक्षण कर अभिलेखों एव शस्त्रों का जायजा लेते हुए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। 
 रविवार को देर रात्रि थाना मसौली का औचक निरीक्षण करने पहुँचे पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी। पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर कार्यालय, हवालात, मालखाना, कंप्यूटर-कक्ष, मेस, बैरिक आदि का निरीक्षण करते हुए परिसर को स्वच्छ रखने तथा कार्यालय के अभिलेखों कों बेहतर व व्यवस्थित रख-रखाव एवं उनको अद्यावधिक रखने के लिए निर्देशित किया। थाना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध रजिस्टर, ग्राम सुरक्षा समिति रजिस्टर, नकबजनी, जमानत सत्यापन रजिस्टर, तैनाती पंजिका, कार्य वितरण रजिस्टर, आकस्मिक निरीक्षण रजिस्टर, गुण्डा एक्ट रजिस्टर, थाना समाधान रजिस्टर, सम्पूर्ण समाधान रजिस्टर, आईजीआरएस पोर्टल रजिस्टर आदि तमाम अभिलेखों का सघन निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष को अविलम्ब समस्त अभिलेखों को अद्यावधिक कर प्रस्तुत करने का निर्दे़श दिया।
एसपी ने शास्त्रागार, बन्दीगृह, बैरक, मालखाना, मेस, कम्प्यूटर कक्ष आदि का जायजा लिया। तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।