एसबीएम एकेडमी का मोबाईल सिस्टम स्वच्छता के लिए बेहतर: नफीसाखातून

मसौली बाराबंकी। देश को स्वच्छ बनाये रखने में एसबीएम एकेडमी का मोबाईल सिस्टम बेहतर साबित हो सकता है जिसके जरिये स्वच्छता से जुडी हर समस्या का निदान किया जा सकता है।  उक्त बातें मंगलवार को ब्लॉक सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एक दिवसीय एसबीएम एकेडमी मोबाईल प्रशिक्षण शिविर में स्वच्छाग्रहियो से रूबरू होते हुए खण्ड विकास अधिकारी नफीसा खातून ने कही। उन्होंने कहा कि मोबाईल के जरिये स्वच्छता आप कम्युनिटी को हमेशा के लिए ओडीएफ बने रहने, स्वच्छता से जुड़े सही व्यवहार अपनाने एव मोटिवेट करने में सहायक होगा। उन्होंने एसबीएम हेल्पलाइन नम्बर 1800- 120- 4411 की जानकारी देते हुए एकेडमी से जुड़ने के तरीके बताये। वहीं सहायक विकास अधिकारी पँचायत के के यादव ने घर-घर सर्वे करने के साथ साथ स्वच्छता प्रेरको को एसबीएम पीईओ ग्राम पंचायतों में बनने वाले शौचालय के रखरखाव और उसकी निरंतरता बनाए रखने के लिए लोगों को प्रेरित करने को कहां। 
इस मौके पर ग्राम पंचायत सचिव सतीश कुमार, गोदराज वर्मा, विकास पाण्डेय,प्रिया श्रीवास्तव, बीसी अजीत कुमार, सचिन वाल्मीकि आदि लोग मौजूद रहे।