एबीएसए ने विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, बच्चों को किया सम्मानित

मसौली, बाराबंकी। खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयमणि पटेल ने मंगलवार को क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुंजापुर, प्राथमिक विद्यालय मदारपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया और बाल संसद में भाग लेकर प्रतिभागी बच्चो को सम्मानित किया।
  बीईओ उदयमणि पटेल ने इस दौरान वर्ग संचालन, मध्याह्न भोजन में बच्चों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं बच्चों की प्रगति व साफ-सफाई आदि की जांच की तथा बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही जीवन में आने वाली तमाम तकलीफों से निकलने का रास्ता दिखाती है। खण्ड शिक्षा अधिकारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुंजापुर में आयोजित बाल संसद में भाग लिया तथा बाल संसद की अध्यक्ष कुमारी अमिता, उपाध्यक्ष अतीकुर्रहमान, मंत्री कुमारी शिवानी, कोषाध्यक्ष कुमारी दीपिका, खेलमंत्री कुमारी नेहा, उपखेलमंत्री युवराज सिंह, स्वास्थ्य मंत्री आकांक्षा शर्मा, उपस्वास्थ्यमंत्री रविन्द्र को माला पहनाकर सम्मनित किया। 
इस मौके पर प्रधानाध्यपक मो0 असलम, शबाना खान, कुमारी पूनम, अर्पिता सैनी बच्चे मौजूद रहे।