डीएम व सीडीओ ने सुनी तहसील सिरौलीगौसपुर में जनससमयाएं त्वरित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए डीएम ने लगाई फटकार

बाराबंकी। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए जनपद की सभी तहसीलों में सक्षम अधिकारियों की मौजूदगी में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें माह का प्रथम मंगलवार होने के काारण डीएम डाॅ आदर्श सिंह, व सीडीओ मेधा रूपम ने तहसील सिरौलीगौसपुर में आमजन की समस्याओं से रूबरू होते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का प्रयास करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। सिरौलीगौसपुर  परिसर में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी मेधा रूपम ने पौध रोपण किया।
माह जुलाई के प्रथम मंगलवार को तहसील सिरौलीगौसपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी मेधा रूपम, उप जिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर के साथ आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की। कुल 293 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए, जिसमें राजस्व विभाग से सम्बन्ध्तिा 104 प्रार्थना पत्र, पुलिस विभाग से सम्बन्धित 36 प्रार्थना पत्र, विकास से सम्बन्धित 55 प्रार्थना पत्र, पूर्ति विभाग से सम्बन्धित 21 प्रार्थना पत्र, परियोजना से सम्बन्धित 18 प्रार्थना पत्र तथा अन्य विभागों से सम्बन्धित 59 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। जिलाधिकारी ने मौके पर 10 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी सिंचाई, अवर अभियन्ता नलकूप, सहायक अभियन्ता विद्युत, सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामनगर, सहायक विकास अधिकारी कृषि सिरौलीगौसपुर दरियाबाद रामनगर पूरेडलई को अनुपस्थित होने पर स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये। एडीओ कोआपरेटिव दरियाबाद, एडीओ समाजकल्याण रामनगर, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा गया कि क्यों न एक दिन का वेतन काट दिया जाये। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अपने प्रतिनिधि को भेजे जाने पर निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान में स्वयं उपस्थित हो। जिलाधिकारी ने बिना बताए अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों व अपने प्रतिनिधियों को सम्पूर्ण समाधान दिवस में भेजे जाने पर जताई नाराजगी।
रामसनेहीघाट संवाददाता अनुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट की अध्यक्षता में तहसील रामसनेहीघाट में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 77 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग से सम्बन्धित 40, पुलिस विभाग  से सम्बन्धित 11 प्रार्थना पत्र, विकास से सम्बन्धित 17 प्रार्थना पत्र, समाज कल्याण से सम्बन्धित 01 तथा अन्य विभागों से सम्बन्धित 08 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। मौके पर 05 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।
रामनगर संवाददाता अनुसार तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस  उपजिलाधिकारी  चंद्रप्रकाश पाठक की अध्यक्षता में सम्पनय हुआ ।जिसमें कुल 143 प्रार्थना पत्रो की सुनवाई उपजिलाधिकारी चंद्र प्रकाश पाठक ने करते हुए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए ।अति शीघ्र समाधान के दिशानिर्देश दिये ।जिसमें  शिकायतों में मुख्यता राजस्व 67 विकाश 37 पुलिस 25 तथा विधुत 4 व चकबन्दी 4 सिंचाई 2 आदि सहित 143 प्रार्थना पत्रो पर सुनवाई कर जाँच कर समाधान के दिशानिर्देश दिये। नायाब अश्वनी कुमार ,एस डी ओ विधुत रमेश सोनी, पूर्तिअधिकारी प्रभात त्रिपाठी, सहित तमाम विभागों के अधकारी कर्मचारी मौजूद रहे फतेहपुर संवाददाता अनुसार मंगलवार को फतेहपुर तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी फतेहपुर पंकज सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे फरियादियो की समस्याये सुनी गई कुछ प्रार्थना पत्रो का मौके पर ही निराकरण कराया। संपूर्ण समाधान दिवस मे कुल 85 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिनमे राजस्व विभाग54 पुलिस विभाग16 पूर्ति विभाग6 विकास विभाग2 बिजली विभाग4 अन्य3 जिनमें से राजस्व विभाग5 व पूर्ति विभाग के2 प्रकरणों का तत्काल निस्तारण कराया गया। जिसमें तहसीलदार फतेहपुर सुरेन्द्र कुमार नायब तहसीलदार पुष्पकर सिंह व समस्त राजस्व निरीक्षको के साथ अन्य विभागों के क्रमचारी और अधिकारी उपस्थित रहे।
रामसनेहीघाट संवाददाता अनुसार तहसील मुख्यालय सभागार में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कुल 77 वाद में 5 का मौके पर निस्तारण करते हुए अवशेष 72 वाद को संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं राजस्व से संबंधित 40 वाद जिनमें 3 का मौके पर निस्तारण पुलिस 11, विकास से संबंधित 17 समाज कल्याण एक तथा अन्य विभागों से संबंधित 8 वाद प्रस्तुत हुए, कि समय के भीतर मामलों का निस्तारण कराया। श्री शुक्ला ने इस दिवस में जनता की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना जहाँ तहसील स्तरीय अधिकारी इस मौके पर उपस्थित रहे सभी को श्री शुक्ला ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि समाधान दिवस में आयी हुई समस्याओं का त्वरित निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक किया जावे। इस मौके पर संबंधित थानों के सब इंस्पेक्टर सप्लाई इंस्पेक्टर खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे हैं।
हैदरगढ़ संवाददाता अनुसार तहसील हैदरगढ़ में एडीएम बाराबंकी की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में हैदर गढ़ के भाजपा नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार मिश्र एडवोकेट द्वारा प्राइवेट स्कूल किड्स गैलेक्सी स्कूल की शिकायत करते हुए बताया कि स्कूल द्वारा मानक से हटकर जहां किताबे चलाई जा रही है तो वही बाहर की दुकानों से जिनसे उनकी सांठगांठ है किताबे लेने के लिए बाध्य किया जाता है साथ ही अधिकारियों पर मनमाने तरीके से रिपोर्ट लगाने और कार्रवाई न करने सहित पूर्व सपा नेता के स्कूल होने के कारण कार्रवाई से बचने का भी गंभीर आरोप अधिकारियों पर लगाया गया। जिस पर तत्काल एडीएम ने जांच करके कार्रवाई करने के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी को दिए। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई तो पाया कि विद्यालय परिसर में कोई भी ऐसी दुकान नहीं है उनका कहना है कि मनमानी दुकान से किताब खरीदने के संबंध में जांच की जा रही है। खण्ड शिक्षा अधिकारी आर के द्विवेदी ने बताया की जांच करके कार्रवाई की जाएगी अगर मनमाने तरीके से मान्यता शर्तो के विपरीत किताबें विद्यालय में चलाई जा रही है तो विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।तहसील दिवस में अपर जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याओं का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए।