चार दिनों से बाधित है विद्युत आपूर्ति, ग्रामीण परेशान विभाग लापरवाह

सिद्धौर, बाराबंकी।जैदपुर विद्युत केंद्र के अंतर्गत  चियारा से सुहावा जाने वाली ग्यारह हजार विद्युत केवी विद्युत लाइन पर लगभग 4 दिन पूर्व आई आंधी पानी से यूके लिप्टस  के पेड़ की डाल टूटने से लगभग 5 विद्युत पोल टूट गए और विद्युत ट्रांसफार्मर भी लटक रहा जबकि 2 सप्ताह पूर्व इसी गांव में विद्युत तार खेत में पड़ा होने से एक किसान की मौत हो गई थी। दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया था  ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। 
    जैदपुर विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत चियारा गांव से सुहावा जाने वाली 11 हजार विद्युत केवी  लाइन के ऊपर यूकेलिप्टस का पेड़ गिरने से लगभग 5 विद्युत पोल टूट गए थे गांव के बाहर लगा विद्युत ट्रांसफार्मर भी लटक रहा है। इसके अलावा चियारा से सुहावा जाने वाले मार्ग पर 11हजार विद्युत के बी के तार आज भी जमीन पर पडे हुए हैं सूचना के बाद भी कोई भी विद्युत विभाग का अधिकारी व कर्मचारी खबर लिखे जाने तक देखने  नहीं आए इसी ग्राम पंचायत में लगभग 2 सप्ताह पूर्व गांव के ही रहने वाले रामखेलावन चैरसिया तथा आसाराम चैरसिया दोनों सगे भाई खेत में मेंथा की सिंचाई कर रहे थे। तभी उनके खेत में 11 हजार  विद्युत के बी का टूटा तार पड़ा था जिसकी चपेट में आने से आसाराम चैरसिया की मौत हो गई थी। और रामखेलावन गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जिसका इलाज अभी भी लखनऊ के अस्पताल में चल रहा है।इतना सब होने के बाद भी विद्युत विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती लगभग 4 दिन से टूटे पड़े विद्युत पोल तथा विद्युत तार और लटकता विद्युत ट्रांसफार्मर हादसे को दावत दे रहा गांव के निवासी राज नारायण प्रमोद कुमार राजेश कुमार मुकेश कुमार रामविलास चंद्र प्रकाश रामकिशोर रविंद्र कुमार सहित अन्य लोगों ने भी इसकी शिकायत जैदपुर विद्युत उपकेंद्र पर की लेकिन अभी तक कोई भी विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके तक नहीं पहुंचा है।